with-what-mouth-are-those-who-insult-ahilyabai-speak-of-her-honor-narendra-saluja
with-what-mouth-are-those-who-insult-ahilyabai-speak-of-her-honor-narendra-saluja

अहिल्याबाई का अपमान करने वाले किस मुंह से उनके सम्मान की बात कर रहे हैं: नरेंद्र सलूजा

इंदौर, 12 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा माँ अहिल्याबाई की तुलना ममता बनर्जी से करने संबंधी बयान पर उनके विरोध में बयानबाजी करने वाले इंदौर के सांसद शंकर लालवानी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिन सांसद महोदय ने खुद इंदौर के राजवाड़ा पर स्थित मां अहिल्याबाई की प्रतिमा को असम्मानजनक तरीक़े से अपने स्थान से पीछे खिसकाकर सामने की सड़क बंद कर दी थी, जिसको लेकर पूरा शहर आंदोलन पर उतर आया था, वो कैसे अहिल्याबाई के सम्मान की बात कर रहे हैं। सलूजा ने कहा कि इंदौर की जनता ने उस घटना को माँ अहिल्याबाई के सम्मान से जोड़कर महीनों तक शंकर लालवानी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले रखा। जनता के आंदोलन व आक्रोश को देखते हुए खुद इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन व तत्कालीन महापौर उमा शशि शर्मा ने शंकर लालवानी के इस जनविरोधी फैसले को पलटा और वापस ससम्मान पूजा अर्चना कर माँ अहिल्या की प्रतिमा को दोबारा उसी स्थान पर विराजित करवाया। ऐसा करने वाले इंदौर के सांसद किस मुंह से माँ अहिल्या बाई के सम्मान की आज बात कर रहे हैं? सलूजा ने कहा कि संजय राउत ने माँ अहिल्या बाई की तुलना ममता बनर्जी से की तो उसमें गलत क्या किया , माँ अहिल्या बाई एक जनप्रिय शासक होकर जनता के हित में फ़ैसलों के लिये जानी जाती थी , उनकी तुलना ममता बनर्जी जैसे जनप्रतिनिधि से होना चाहिए या नरेंद्र मोदी जैसे नेताओ से होना चाहिये ? हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in