wind-opened-the-pole-of-construction-works
wind-opened-the-pole-of-construction-works

हवाओं ने खोली निर्माण कार्यों की पोल

गुना 9 मई (हि.स.) । चित्र में दिखाई दे रहा स्थान है शहर का बड़ा पुल है, जो गुनिया नदी के ऊपर बना है। यहां लोहे की जाली लगाकर उसके ऊपर जालीदार कपड़ा बांधा गया था। उद्देश्य था एक तो इससे पुल से निकलने के दौरान नाले की गदंगी नहीं दिखेगी और दूसरे कोई नदी में कचरा आदि नहीं डाल पाएगा। बीते दिनों चली तेज हवा ने इस जाली के घटिया निर्माण की कलई खोल दी है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए बड़े पुल पर जाली लगाई गई थी। इसमें निर्माण इतना घटिया किया गया कि यह तेज हवा भी नहीं झेल पाया और उखड़क़र जाली जमीन पर आ गिरी। उससे भी गंभीर बात यह है कि यह दूसरी बार हुआ है। इससे पहले भी इसी तरह जाली उखडक़र सडक़ पर गिर चुकी है, जिसे मरम्मत कर खड़ा किया गया था। अंतर सिर्फ इतना है कि पहले एक तरफ की गिरी थी। इस बार दूसरी तरफ की गिरी है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in