wheat-procurement-postponed-to-27-and-28-in-the-district-earnings-will-be-made-on-30-and-31-may
wheat-procurement-postponed-to-27-and-28-in-the-district-earnings-will-be-made-on-30-and-31-may

जिले में 27 और 28 को गेहूृं की खरीदी स्थगित, 30 एवं 31 मई को किया जाएगा उपार्जन

जबलपुर, 26 मई (हि.स.)। मौसम विभाग द्वारा चक्रवाती तूफान “यास” की वजह से प्रदेश के पश्चिमी, केन्द्रीय पश्चिमी तथा दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश की व्यक्त की गई संभावनाओं को देखते हुये राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने जबलपुर सहित संभाग के सभी जिलों में 27 एवं 28 मई को समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन कार्य को स्थगित कर दिया है। इस बारे में संचालनालय द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि 27 एवं 28 मई को स्थगित रखने के कारण इन जिलों में किसानों से 30 एवं 31 मई को गेहूं का उपार्जन किया जाएगा। खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा कहा गया है कि उपार्जन केन्द्रों पर रखे गेहूं के स्कंध का परिवहन शीघ्र कर गोदामों में सुरक्षित भण्डारण कर लिया जाए अथवा तिरपाल आदि में ढंक कर रखा जाये। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in