weekly-special-superfast-train-will-run-between-gandhidham-howrah-from-april-10
weekly-special-superfast-train-will-run-between-gandhidham-howrah-from-april-10

गांधीधाम-हावड़ा के बीच 10 अप्रैल से चलेगी साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन

रतलाम, 30 मार्च (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़़ी संख्या 02937/02938 (वास्तविक गाड़ी संख्या 12937/12938)गांधीधाम-हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का आगामी 10 अप्रैल से पुन: परिचालन आरंभ किया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने मंगलवार को बताया कि गाड़ी संख्या 02937 गांधीधाम हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 10 अप्रैल से अगले आदेश तक गांधीधाम से प्रति शनिवार को 18.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(05.15/05.25 रविवार) होते हुए प्रति सोमवार को 12.55 बजे हावड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02938 हावड़ा गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस, 12 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश तक हावड़ा से प्रति सोमवार को 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (03.35/03.45 बुधवार) होते हुए प्रति बुधवार को 14.55 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सामाख्याली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, वडोदरा, रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, सासाराम, गया, धनबाद एवं आसनसोल स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 02937/02938 गांधीधाम हावड़ा गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस 15 जून तक स्पेशल किराया के साथ चलेगी उसके बाद सामान्य किराया से परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02937 गांधीधाम हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग 10 अप्रैल, 2021 से आरंभ होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in