webinar-on-ipr-management-organized-at-rjit
webinar-on-ipr-management-organized-at-rjit

आरजेआईटी में आईपीआर प्रबंधन पर वेबीनार आयोजित

ग्वालियर, 28 जून (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर स्थित रूस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आरजेआईटी में सोमवार को बौद्धिक संपदा अधिकार का प्रबंधन विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार सुखवानी ने बताया कि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स आईपीआर का ज्ञान आज सभी छात्रों, शिक्षकों एवं आमजन के लिए आवश्यक है। उन्होंने पेटेंट ट्रेडमार्क व कॉपीराइट आदि विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि कई देशों की तुलना में भारत में पेटेंट की संख्या काफी कम है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि शोध कार्य से जुड़े लोगों को बौद्धिक संपदा के प्रबंधन का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है जिससे वह अपने अधिकारों का व्यवसायिक लाभ ले सके। भारतीय पेटेंट कार्यालय से धर्मेन्द्र पाल ने कहा कि पेटेंट की प्रक्रिया अत्यंत सरल एवं त्वरित हो गई है। अधिकतम दो वर्षों के अंदर ही पेटेंट प्रदान कर दिया जाता है। आरजेआईटी प्राचार्य डॉ. अंजना गोयन ने कहा कि विषय अत्यंत प्रासंगिक है एवं वैश्विक पटल पर भारत की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की प्रगति को स्थापित करने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। डॉ. यू.एस. शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in