weather-now-moving-towards-summer-mercury-starts-rising
weather-now-moving-towards-summer-mercury-starts-rising

मौसम अब गर्मी की ओर अग्रसर, बढऩे लगा पारा

- तीन से चार दिन तक छाए रहेंगे आंशिक बादल ग्वालियर, 09 फरवरी (हि.स.)। मौसम अब धीरे-धीरे गर्मी की ओर अग्रसर हो रहा है। चूंकि वायु मंडल में अब पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाएं बहने लगी हैं। इस वजह से अब तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे दिन में ठंड से राहत बनी रहेगी, लेकिन फिलहाल रात्रि में हल्की ठंड का असर बना रहेगा। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी तीन से चार दिन तक आंशिक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अंचल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौंछारें पड़ सकती है, लेकिन तेज बारिश की संभावना नहीं है। ग्वालियर में बीते चार फरवरी को हुई बूंदाबांदी के बाद से ही मौसम साफ था, जिससे धूप में तल्खी के चलते दिन में ठंड का असर आंशिक ही रह गया है। मंगलवार को भी मौसम शुष्क रहा, जिससे धूप भी काफी तेज निकली। इसके चलते दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर जा पहुंचा, लेकिन शाम को आसमान में आंशिक बादल घुमड़ते नजर आए। स्थानीय मौसम विज्ञानी सीके उपाध्याय ने बताया कि इस समय उत्तरी पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जो पंजाब की ओर बढ़ रहा है। इसी के प्रभाव से हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिमी से बदलकर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हो गई है। पूर्वी और दक्षिण पूवी हवाओं में काफी नमी भी है। इसी वजह से बादल आ गए हैं। अगले तीन से चार दिन तक बादलों की आवा-जाही बनी रहेगी। इस दौरान ग्वालियर-चम्बल अंचल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन बारिश की उम्मीद कम है। इस दौरान रात के तापमान में वृद्धि होगी, जबकि दिन के तापमान में आंशिक कमी आ सकती है। उन्होंने बताया कि अगले तीन से चार दिन बाद मौसम साफ होने के बाद भी रात के तापमान में अब गिरावट की उम्मीद नहीं है और दिन में धूप में भी तल्खी बनी रहेगी। इसके चलते अब रात में ही हल्की ठंड का प्रभाव नजर आएगा। सामान्य से पांच डिग्री ऊपर पहुंचा अधिकतम तापमान: मंगलवार को दिन मेें मौसम शुष्क रहने से काफी तेज धूप निलकी, जिसके चलते दिन में ठंड का असर न के बाराबर था। धूप इतनी तेज थी कि धूप में ज्यादा देर तक खड़े रहना मुश्किल हो रहा था। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान भी 1.0 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 81 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक है, जबकि शाम को हवा में नमी 43 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.