Weather changed again, cloudy clouds, morning drizzle
Weather changed again, cloudy clouds, morning drizzle

फिर बदला मौसम, घुमड़े बादल, सुबह हुई बूंदाबांदी

ग्वालियर, 18 जनवरी (हि.स.)। मौसम एक बार फिर बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर-चम्बल के गगन में बादल घुमड़ रहे हैं। सुबह बंूदाबांदी भी हुई, जिससे दिन भर सर्दी का असर बना रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान ग्वालियर-चम्बल अंचल में कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। सोमवार को सुबह लोगों की नींद खुली तो आसमान में घने बादल छाए हुए थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे छुटपुट बूंदाबांदी हुई। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे जब बादलों का घनत्व बढ़ा तो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे बारिश होने वाली है, लेकिन बादल छुटपुट बूंदें टपकाकर बिखर गए। हालांकि बीच-बीच में बादल बिखरने की बजह से हल्की धूप भी निकली, लेकिन दिन भर चार से छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्वी सर्द हवाएं भी चलती रहीं, जिससे सर्दी का प्रकोप बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। इसी के प्रभाव से ग्वालियर-चम्बल अंचल में भी बादल छाए हुए हैं। अगले 24 घंटे के दौरान भी बादल छाए रहेंगे। हालांकि यह चक्रवात ज्यादा मजबूत नहीं है, लेकिन फिर भी स्थानीय प्रभाव से अंचल में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे के उपरांत मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद एक बार फिर से उत्तरी ठंडी हवाएं आना शुरू होंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में कमी आएगी और सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। दस डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा न्यूनतम पारा: स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस उछाल के साथ 10.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो औसत से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। अधिकतम तापमान भी 0.8 डिग्री सेल्सियस आंशिक वृद्धि के साथ 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है। आज सुबह हवा में नमी 88 प्रतिशत दर्ज की गई, जो सामान्य से 14 प्रतिशत अधिक है, जबकि शाम को हवा में नमी 65 प्रतिशत दर्ज की गई। यह भी सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in