water-will-reach-every-village-in-the-evening-water-will-reach-every-tap-minister-silvat
water-will-reach-every-village-in-the-evening-water-will-reach-every-tap-minister-silvat

सांवेर के प्रत्येक ग्राम में होगा नल, हर नल में पहुंचेगा जल : मंत्री सिलावट

जल संसाधन मंत्री बुधवार को करेंगे सांवेर क्षेत्र में 430.86 लाख रुपये की लागत के कार्यों का भूमिपूजन इंदौर, 09 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों के फलस्वरूप सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 190 गांवों को नल जल योजना से जोडऩे के लिये केन्द्र सरकार द्वारा 132 करोड़ 96 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई थी। इसी तारतम्य में बुधवार, 10 फरवरी को सांवेर विकासखण्ड स्थित ग्राम झलारिया, अम्बामोलिया, बाल्याखेड़ा, हांसाखेड़ी और पानोड में जल जीवन मिशन अंतर्गत 430.86 लाख रुपये की लागत से शुरू हो रहे कार्यों का मंत्री सिलावट द्वारा भूमिपूजन किया जायेगा। मंत्री सिलावट ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा है कि सांवेर विधानसभा प्रदेश का पहला क्षेत्र है जहां प्रत्येक घर के लिये नल जल योजना हेतु राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। क्षेत्र की जनता को शासन की योजना का लाभ समयबद्ध तरीके से प्राप्त हो सके। इसलिए क्षेत्र के पांच ग्रामों में योजना के तहत संचालित होने वाले कार्यों का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत सांवेर के प्रत्येक गांव में स्थित हर घर, स्कूल और आंगनवाड़ी में नल द्वारा जल प्रदाय कर सांवेर वासियों को सुरक्षित पेयजल आसानी से उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त मिशन के तहत सांवेर के 1585 जनसंख्या वाले ग्राम झलारिया में 95.53 लाख रुपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 317 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 5700 मीटर की पाइप लाईन, 40 कि.ली. सम्पवेल तथा 75 कि.ली. की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जायेगा। इसी तरह 1764 जनसंख्या वाले ग्राम अम्बामोलिया में 104.62 लाख रुपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 353 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 6600 मीटर की पाइप लाईन, 20 कि.ली सम्पवेल तथा 100 कि.ली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी, 1129 जनसंख्या वाले ग्राम बाल्याखेड़ा में 68.63 लाख रुपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 235 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 2700 मीटर की पाइप लाईन, 20 कि.ली सम्पवेल तथा 50 कि.ली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी ; 1497 जनसंख्या वाले ग्राम हांसाखेड़ी में 86.76 लाख रुपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 304 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 4200 मीटर की पाइप लाईन, 20 कि.ली सम्पवेल तथा 75 कि.ली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी तथा 1525 जनसंख्या वाले ग्राम पानोड में 75.32 लाख रुपये की लागत से किये जा रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत 259 घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कर 3900 मीटर की पाइप लाईन, 20 कि.ली सम्पवेल तथा 75 कि.ली की क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in