warmth-due-to-hot-winds-summer-like-june-in-april
warmth-due-to-hot-winds-summer-like-june-in-april

गर्म हवाओं के कारण बढ़ी गर्मी, अप्रैल में जून माह जैसी गर्मी

मुरैना, 10 अप्रैल (हि.स.)। मुरैना वासियों को कोरोना संक्रमण के साथ-साथ गर्मी से भी जूझना पड़ रहा है। शनिवार को फिर उच्चतम तापमान 1 डिग्री बढक़र 41.5 पर पहुंच गया। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को अप्रैल के माह में ही जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी शासकीय कर्मचारियों की है कि भीषण गर्मी के कारण अपने कार्यालय से घर तक आवागमन करने के लिये लॉकडाउन के कारण वाहन उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। हालांकि इस गर्मी का कारण बढ़ते तापमान तथा उत्तर पश्चिम और पश्चिम उत्तर से चलने वाली हवायें हैं। इन गर्म हवाओं के कारण वातावरण गर्म बना हुआ है। गर्मी के मौसम में आम गरीब लोगों को राहने देने वाले फल भी महंगे होते जा रहे हैं। इस कारण वह बिक नहीं रहे हैं। मुरैना में ककड़ी का भाव 40 रूपये किलो तथा अंगूर का भाव 60 रूपये प्रति किलो हो गया है। जबकि यही दोनों फल विगत दिवस तक 10 से 20 रूपये प्रतिकिलो सस्ते में बिक रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र गौतम/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in