vidyabharati-dedicated-8-school-buildings-for-administration-to-make-quarantine-and-vaccination-center
vidyabharati-dedicated-8-school-buildings-for-administration-to-make-quarantine-and-vaccination-center

क्वारेंटाइन व टीकाकरण केन्द्र बनाने विद्याभारती ने प्रशासन को समर्पित किए 8 विद्यालय भवन

18/04/2021 क्वारेंटाइन व टीकाकरण केन्द्र बनाने विद्याभारती ने प्रशासन को समर्पित किए 8 विद्यालय भवन* गुना 18 अप्रैल (हि.स.) । संस्कार व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था विद्याभारती सामाजिक सरोकार व सेवा कार्यो में भी तन मन धन से समाज में निस्वार्थ भाव से लगी हुई है। कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती भयावहता से निपटने के लिए विद्याभारती ने अपने भवनों व भौतिक संसाधनों को प्रशासन को सौप दिए हैं। जिनका उपयोग प्रशासन द्वारा क्वारेन्टीन व वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में किया जा सकेगा। इस संबंध में विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त के प्रांतीय सचिव शिरोमणि दुबे के मार्गदर्शन में जिला टोली कोविड-19 हेल्प ग्रुप के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें उक्त आशय का निर्णय लिया गया। इसके उपरांत विभाग समन्वयक राजेश तिवारी, जिला प्रतिनिधि महेंद्र रघुवंशी, विद्यालय व्यस्थापक सुजान सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य अंकित शुक्ला, प्रधानाचार्य विनय शर्मा ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से मुलाकात कर स्वीकृति पत्र व 8 विद्यालयों की सूची उन्हें सौपी। इसके साथ ही कोविड-19 हेल्प ग्रुप में सेवाभावी कार्यकर्ताओं की सूची भी प्रशासन को मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराई। इसी तारतम्य में सरस्वती शिशु मंदिर महावीरपुरा विद्यालय को प्रशासन ने टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हित किया है। जहां कल 19 अप्रैल से सुबह 9 बजे से 45 वर्ष या उससे ऊपर की आयु के नागरिक बंधुओ का कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा। जिले में विद्याभारती द्वारा 8 सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय संचालित किये जाते हैं । जिन्हें आवश्यकता पढऩे पर प्रशासन टीकाकरण केंद्र व क्वारेन्टीन सेंटर के रूप में उपयोग कर सकता है। विद्यालयों की सूची सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर महावीरपुरा, सरस्वती शिशु मंदिर प्रतापनगर पुरानी छावनी। सरस्वती शिशु मंदिर कैंट सरस्वती शिशु मंदिर राघौगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर कुंभराज सरस्वती शिशु मंदिर बीनागंज सरस्वती शिशु मंदिर चाचौड़ा सरस्वती शिशु मंदिर मधुसूधनगढ़ हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in