various-villages-adopted-public-curfew-for-the-prevention-of-corona-infection
various-villages-adopted-public-curfew-for-the-prevention-of-corona-infection

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये विभिन्न ग्रामों ने स्वप्रेरणा से अपनाया जनता कर्फ्यू

सिवनी, 28 अप्रैल(हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये विभिन्न ग्रामों ने स्वप्रेरणा से जनता कर्फ्यू अपनाया गया है और बाहरी व्यक्तियों का ग्राम में प्रवेश प्रतिबंधित किया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेशवासियों से जनता कर्फ्यू में सहयोग का आग्रह किया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये उन्होने अपील की है कि सभी लोग 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू का स्वयं कड़ाई से पालन करें। सिवनी जिले में भी स्वयं नागरिकों द्वारा आगे बढ़ते हुये इस दिशा में अपनी सहभागिता की जा रही है। इसी कड़ी में जिले के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों ने स्वयं जनता कर्फ्यू का पालन कराने का निर्णय लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in