vaccination-maha-abhiyan-long-leap-of-mandsaur-district
vaccination-maha-abhiyan-long-leap-of-mandsaur-district

वैक्सीनेशन महाअभियानः मंदसौर जिले की लम्बी छलांग

मंदसौर, 24 जून (हि.स.)। कोविड-19 महाअभियान में गुरुवार को मंदसौर जिले ने लम्बी छलांग लगाई है। सुबह से शुरु हुए वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। आज पूरे जिले में 102 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ जो कि लक्ष्य से 2 प्रतिशत ज्यादा है। आज जिले को 5400 वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य मिला था। जिसमें विरुद्ध लक्ष्य से ज्यादा 5496 वैक्सीनेशन लगाई गई। 24 जून को वैक्सीनेशन लगाने में मंदसौर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। वहीं बुधवार को जिला चौथे स्थान पर रहा था। गुरूवार को मल्हारगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत हरसोल में वैक्सीनेशन का पहला डोज एक दिव्यांगजन को लगाया। इनका नाम पूजा पिता देवी सिंह है। वैक्सीन लगाने के पश्चात दिव्यांगजन बहुत खुश एवं प्रसन्न दिखाई दिए। वैक्सीनेशन के लिए दिव्यांग जनों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गई है। दिव्यांगजन बिना टोकन लिए, बिना लाइन में लगे, बिना कुछ प्रतीक्षा किए सीधे वैक्सीन लगा सकते हैं। यह सुविधा इसलिए की गई है ताकि इनको अनावश्यक प्रतीक्षा ना करना पड़े। कोविड19 टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत 21 जून से किया गया है। अभियान के शुरुआत के दौरान प्रथम दिवस को कुल 25000 लक्ष्य के विरुद्ध बहुत ज्यादा 125 प्रतिशत लोगों को टीके लगाये गये थे। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in