vaccination-campaign-79124-people-got-amritmayi-vaccines-in-gwalior
vaccination-campaign-79124-people-got-amritmayi-vaccines-in-gwalior

टीकाकरण महाअभियानः ग्वालियर में 79,124 लोगों ने लगवाए अमृतमयी टीके

ग्वालियर, 21 जून (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना को परास्त करने के लिए जिले में विश्व योग दिवस पर युवाओं व अन्य नागरिकों का उत्साह देखते ही बना। सोमवार की सुबह जिस उत्साह के साथ लोग कोरोना का टीका लगवाने निकले वह सांध्यबेला तक ठंडा नहीं हुआ। जिले में सांयकाल 5 बजे तक 79 हज़ार 124 युवाओं व नागरिकों ने कोरोना से बचाव के लिए अमृतमयी टीके लगवाये। विश्व योग दिवस पर शुरू हुए महाअभियान में टीकाकरण का यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। सभी टीकाकरण केन्द्रों से जानकारी एकत्र की जा रही है। ज्ञात हो जिले में विश्व योग दिवस पर 50 हज़ार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित था, जो दोपहर एक बजे ही पूरा हो गया था। यह उपलब्धि जागरूकता के लिए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण सहित सभी के साझा प्रयासों और जिला प्रशासन की कुशल रणनीति की बदौलत संभव हुआ है। विश्व योग दिवस पर टीकाकरण के लिए जिले में 300 टीकाकरण केन्द्र बनाये गए थे, साथ ही 60 मोबाइल टीम भी वेक्सीनेशन में लगीं रहीं। टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिये जहां वरिष्ठ जनप्रतिनिधि विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर उत्साहवर्धन के लिए पहुँचे, वहीं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर आशीष तिवारी, एडीएम रिंकेश वैश्य व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी एसडीएम व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी दिन भर टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण करते रहे। होशंगाबाद में भी पहले दिन लक्ष्य से ज्यादा हुआ टीकाकरण होशंगाबाद जिले में भी निर्धारित समस्त 72 केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ किया गया। जिले में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधिओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयासों से अभियान के पहले दिन ही निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि जिले के 72 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया गया, जिसमें राज्य स्तर से प्राप्त 12000 टीकाकरण के लक्ष्य विरुद्ध 16120 टीकाकरण किया गया। जोकि कुल लक्ष्य का 134% है, सभी विकासखंडों में शतप्रतिशत टीकाकरण हुआ डोलरिया में 1857, बाबई में 1307, होशंगाबाद में 2872, सुहागपुर में 1247, सिवनीमालवा में 2173, पिपरिया में 1890, बनखेड़ी में 1021, इटारसी में 2487, केसला में 1266 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगा। डॉ. कौशल ने सभी अंतर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों एवं अभियान में सहयोगी विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण की शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं । कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान का दूसरा दिन 23 जून बुधवार को टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे, जिस हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। कटनी में लक्ष्य के विरुद्ध 122 प्रतिशत से अधिक हुआ वेक्सीनेशन इधर, कटनी जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सोमवार को उत्साह और उमंग के साथ वृहद् स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण का अभियान प्रारंभ हुआ। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। जिले में राज्य शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 15 हजार के विरुद्ध 18 हजार 425 लोगों का वेक्सीनेशन कराया गया। जिले में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 122 प्रतिशत वेक्सीनेशन हुआ। जिले में वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत 136 टीकाकरण केन्द्रों में सोमवार की सुबह 10 बजे से ही वेक्सीनेशन को लेकर लंबी कतारें देखने को मिलीं। विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने वेक्सीनेशन कार्य में लगी सभी टीम को उत्कृष्ट कार्य करने पर सराहा है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की टीम के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया। लेकिन अभी हमारा अभियान समाप्त नहीं हुआ है। हमें आगे भी और मेहनत से कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा। हमारा उद्देश्य है कि जिले के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वेक्सीनेशन का कवच जरुर मिले। जिलेवासियों के प्रति भी कलेक्टर ने अपना आभार व्यक्त किया। कोरोना वेक्सीनेशन के महा-अभियान में जागरुकता के साथ सक्रिय सहभागिता करने पर जिलेवासियों के प्रति भी मिश्रा ने अपना धन्यवाद ज्ञापित किया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in