v-care-is-taking-care-of-the-needy-in-the-coronary
v-care-is-taking-care-of-the-needy-in-the-coronary

वी-केयर कर रही कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की केयर

सूखा राशन और भोजन के पैकेट बांट रहे निर्धन बस्तियों में उज्जैन, 21 मई (हि.स.)। तीन वर्ष पूर्व जरूरतमंदों को सहायता के लिए बनाई गई संस्था- वी केयर के 500 से अधिक सदस्य इस कोरोनकाल में शहर की निर्धन बस्तियों में पहुंचकर लोगों की सहायता कर रही है। सूखा राशन के साथ भोजन के पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं। संस्थाध्यक्ष कपिल जैन के अनुसार तीन वर्षो से यह सेवा कार्य जारी है। गत वर्ष लॉकडाउन में और इस वर्ष पुन: लॉकडाउन लगने के बाद संस्था के सदस्यों द्वारा सूखा राशन के पैकेट्स वितरित किए गए। इसमें दाल-चावल-आटा-तेल-मसाले-बिस्किट शामिल हैं। अभी तक 1600 से अधिक परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करवाया गया है। इसीप्रकार संस्था द्वारा दो अन्य संस्थाओं से प्रतिदिन भोजन के पैकेट्स लिए जाते हैं और निर्धन बस्तियों में पहुंचकर इन्हे वितरित किया जाता है। संस्था के सदस्यों द्वारा निर्धन बस्तियों में पहुंचकर छोटे बच्चों को पढ़ाने का काम भी किया जा रहा है। जैन के अनुसार नि:स्वार्थ सेवा का यह संस्था एक उदाहरण बने। इसीलिए हमारे सदस्यों के द्वारा सेवा कार्य के कोई भी फोटो मौके पर खीचे नहीं जाते हैं और न ही फोटो के माध्यम से सेवा कार्य का प्रचार-प्रसार किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in