uproar-over-the-installation-of-the-statue-of-dr-ambedkar-the-administration-removed
uproar-over-the-installation-of-the-statue-of-dr-ambedkar-the-administration-removed

डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर हुआ हंगामा, प्रशासन ने हटवाई

14/04/2021 डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर हुआ हंगामा, प्रशासन ने हटवाई गुना 14 अप्रैल (हि.स.) । संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। ब्लू फोर्स नामक संगठन ने प्रतिमा स्थापित की थी, जिसे प्रशासन ने हटवा दिया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालपुर रोड पर ब्लू फोर्स नामक संगठन ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की थी। कई दिनों से आयोजन की तैयारियां चल रही थीं। चबूतरा बनाकर उसके ऊपर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी। अंबेडकर जयंती के दिन इसका अनावरण होना था। बुधवार को तय कार्यक्रम अनुसार संगठन के लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम शुरू हुआ ही था कि इसी दौरान प्रशासन के लोग और पुलिस वहां पहुंच गई। प्रशासन का कहना था कि सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के मूर्ति स्थापित की जा रही है। प्रशासन ने संगठन के सदस्यों से प्रतिमा हटाने को कहा। इतना सुनते ही ब्लू फोर्स संगठन के सदस्य हंगामा करने लगे। नारेबाजी के बीच संगठन के सदस्य प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लगाते रहे। सूचना पर कैंट थाने की पुलिस और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव पहुंच गए। तहसीलदार की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के नाम पर सरकारी जमीन पर कोई ब्लू फोर्स नामक संगठन ने प्रतिमा स्थापित कर दी थी। इसकी अनुमति नहीं ली गई थी, जिस वजह से प्रतिमा वहां से हटवा दी गई है। कैंट टीआई अवनीत शर्मा के मुताबिक किसी प्रकार का हंगामा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ब्लू फोर्स संगठन के सदस्य हंगामा कर रहे थे। अभी स्थिति कंट्रोल में है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in