updates-seoni-district-to-be-unlocked-from-june-1-with-protective-restrictions
updates-seoni-district-to-be-unlocked-from-june-1-with-protective-restrictions

अपडेट , सिवनीः सुरक्षात्मक प्रतिबंधों के साथ 1 जून से जिला होगा अनलॉक

सिवनी 28 मई (हि.स.)। जिले के कोरोना प्रभारी एवं प्रदेश के आयुष विभाग एवं जलसंसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे की अध्यक्षता में शुक्रवार 28 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 1 जून से कोरोना कर्फ्यू को सुरक्षात्मक प्रतिबंधों के साथ खोले जाने के संबंध विस्तृत चर्चा की गई। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कर्फ्यू के हटाये जाने के उपरांत भी कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए सुझाव प्राप्त कर उस पर विस्तृत चर्चा की गई। आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा जिले में अनलॉक के संबंध में विचार प्रस्तुत कर आमजनों, मजदूरों, कृषकों, छोटे फुटकर व्यवसायी के जीवनयापन तथा सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं के साथ अनलॉक के संबंध अपने-अपने प्रस्ताव दिये गये। जनप्रतिनिधियों द्वारा व्यवसायियों को अनिवार्यतः कोविड टीकाकरण कराने की बात करते हुए प्रतिष्ठान संचालित करने की अनुमति देने की बात कही गई। इसी तरह विवाह कार्यक्रमों का आयोजन भी सीमित संख्या में ही व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित किये जाने के प्रस्ताव दिए गए। इस दौरान आयुष मंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा की और उन्होंने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर भी उपस्थित अधिकारियों- जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर आमजन जिसमें खासकर बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए की कार्ययोजना एवं जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य संसाधनों की जानकारी प्राप्त की। मंत्री कावरे ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को आगामी समय में कोरोना संक्रमण से पूरी ताकत से निपटने हेतु सभी जरूरी इंतजाम एवं आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने व सभी आवश्यक संसाधन जिनकी संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने में आवश्यकता है, उनके इस्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए शासन स्तर से धन की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने जिले की रेड एवं यलो जोन वाली ग्रामपंचायतों की भी जानकारी प्राप्त कर रेड जोन वाली पंचायतों के लोगों का सघन स्वास्थ्य परीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु स्थानीय स्तर पर सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी जरूरी इंतजाम करने के भी निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी राकेश पाल, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति रही। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in