update-the-responsibility-of-the-officers-should-also-be-decided-on-the-cruelty-happening-with-the-daughters-kamal-nath
update-the-responsibility-of-the-officers-should-also-be-decided-on-the-cruelty-happening-with-the-daughters-kamal-nath

अपडेट..बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी पर भी तय हो अफसरों की जिम्मेदारी: कमलनाथ

भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में महिलाओं-बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इन्हें लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बहन-बेटियां सुरक्षा चाहती हैं, लेकिन कभी पूजन तो कभी उनकी उम्र के नाम पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में पिछले 9 माह में 7 हजार से अधिक बच्चियां लापता हो चुकी हैं। 12 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि देश में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहस का विषय होना चाहिए और देश-प्रदेश को इस बात पर चिंतन करना चाहिए। वहीं, प्रदेश के सीधी, खंडवा, उमरिया और बैतूल के बाद अब इंदौर में हैवानियत की घटना सामने आई हैं। इसमें अपहरण के बाद छात्रा से गैंगरेप और फिर बोरे में बंद कर जलाने की कोशिश की गई। कमलनाथ ने इन घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया है- 'सीधी, खंडवा, उमरिया और बैतूल जिले की सारणी की वीभत्स घटनाओं के बाद अब इंदौर की घटना ने प्रदेश को शर्मसार किया है। जो विपक्ष में बैठकर बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर लंबे-चौड़े भाषण देते थे। धरना करते थे, वो आज इन घटनाओं पर मौन हैं?' गौरतलब है कि मुरैना में जहरीली शराब कांड में 26 लोगों की मौत हुई। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने 19 जनवरी को सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि यदि भविष्य में इस तरह की घटनाएं हुईं तो जिम्मेदारों का कॅरिअर तबाह कर दूंगा। मुख्यमंत्री के इस बयान पर सवाल दागते हुए कमलनाथ ने कहा है कि 'पता नहीं कब नींद से जागेगी सरकार और बहन-बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर कड़े कदम उठाएगी? जहरीली शराब की तरह ही बहन-बेटियों से दरिंदगी की घटनाओं पर अफसरों की जिम्मेदारी तय हो।' हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in