update-police-registered-a-criminal-case-against-the-youths-of-both-communities-five-terrorists-arrested
update-police-registered-a-criminal-case-against-the-youths-of-both-communities-five-terrorists-arrested

अपडेट: दोनों समुदाय के युवकों पर पुलिस ने किया आपराधिक मामला दर्ज, पांच-पांच आतताई गिरफ्तार

आज की गोलीबारी में 10 हजार रूपये के इनामी बदमाश शामिल मुरैना, 08 मई (हि.स.)। दो समुदायों के बीच चार दिनों से चल रहे विवाद में शनिवार को एक पक्ष द्वारा की गई ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच-पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक दूसरे की शिकायत पर आताताईयों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को जिन लोगों द्वारा गोलीबारी की गई है उनमें 10 हजार रूपये का इनामी बदमाश कृष्णा गुर्जर भी शामिल है। उक्त बदमाश पहले भी पुलिस पर गोली चला चुका है। पुलिस इस अपराधी की तलाश में जुट गई है। मुरैना में बीते 4 दिनों से समुदायिक विवाद चला आ रहा था। फेसबुक पर युवक द्वारा दूसरे समुदाय के लिये अशोभनीय टिप्पणियां कीं गईं, जिसको लेकर दोनों पक्षों में फेसबुक पर वॉक युद्ध हुआ। विगत दिवस एक दूसरे को चुनौती दिये जाने के बाद एक समुदाय के आधा सैकड़ा युवकों ने मुरैना शहर के रविनगर क्षेत्र में मारपीट कर आतंक फैला दिया। शनिवार को दूसरे समुदाय के एक सैकड़ा युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर शहर में आतंक फैला दिया। लॉकडाउन की धज्जियां बिखरते हुये नकाबपोश हथियारबंद बाइक सवारों ने बनखण्डी रोड़ पर चुन-चुनकर वाहन व घरों को निशाना बनाया। हालांकि विगत दिवस हुये विवाद में पुलिस ने उपद्रव करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके तथा साथियों के विरुद्ध आपराधिक मामला भी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। आज भी कोतवाली पुलिस ने उपद्रव करने वाले पांच युवकों को पकड़ लिया है। घायल महिला की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। विगत दिवस शाम को दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिये आज एक बैठक होनी थी, लेकिन एक पक्ष के कुछ लोग ही कोतवाली में पहुंचे, इसी समय दूसरे पक्ष ने घटना को अंजाम दे दिया। इस शांतीवार्ता को स्वीकार न करने वाले उपद्रवियों पर लगाम लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है। हालांकि इस घटना को अंजाम दिये जाने के पीछे 10 हजार रूपये के इनामी बदमाश कृष्णा गुर्जर की भूमिका प्रमुख बताई जा रही है। वहीं इस समाज के राजनैतिक रूप से शक्तिशाली लोगों द्वारा उपद्रवियों को संरक्षण दिये जाने की भी सूचनायें हैं। शहर में चर्चा का विषय है कि इन समुदायों के बीच विवाद में इनामी बदमाशों का आना भविष्य के लिये खतरे की घंटी है। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र गौतम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in