update--president-kovind-received-a-grand-welcome-in-jabalpur-governor-cm-welcomed
update--president-kovind-received-a-grand-welcome-in-jabalpur-governor-cm-welcomed

अपडेट.. राष्ट्रपति कोविन्द का जबलपुर में हुआ भव्य स्वागत, राज्यपाल-सीएम ने की अगवानी

जबलपुर, 06 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति दो दिवसीय प्रवास पर भारतीय वायुसेना के विमान से शनिवार सुबह करीब 9.40 बजे डुमना पहुंचे थे। विमानतल पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की तथा उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति कोविन्द का डुमना विमानतल पर स्वागत करने के लिए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस मोहम्मद रफीक, प्रदेश के आयुष एवं जलसंसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर प्रिंसिपल बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस शील नागू, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस सुजॉय पाल, जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, लखन घनघोरिया एवं विनय सक्सेना, प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, कॉलेज ऑफ मेटेरियल मैनेजमेंट जबलपुर के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर तथा पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी विमानतल पर उपस्थित थे। राष्ट्रपति कोविन्द ने सभी से परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रपति डुमना विमानतल से सीधे सर्किट हाउस के लिये रवाना हुये। राष्ट्रपति को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर दो दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां राष्ट्रपति को म.प्र. सशस्त्र पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर सर्किट हाउस में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद राकेश सिंह भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in