union-minister-gehlot-inaugurates-kovid-center-in-insurance-hospital
union-minister-gehlot-inaugurates-kovid-center-in-insurance-hospital

केंद्रीय मंत्री गेहलोत ने बीमा अस्पताल में कोविड केंद्र का शुभारंभ किया

उज्जैन/ नागदा, 05मई(हि.स.)। जिले के औद्योगिक नगर नागदा में बुधवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने इंगारियां रोड स्थित बीमा अस्पताल में कोविड केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहनयादव एवं उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्री गेहलोत ने कहा कोरोना से संक्रमित लोगों के उपचार के लिए सरकार प्रतिबंद्ध है। भाजपा के जनप्रतिनिधि हर मोर्चे पर सेवाकार्य में जुटे हुए हैं। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के मुताबिक पहले चरण में अस्पताल में 24 मरीजों को भर्ती किया जाएगा। बाद में 50 बेड तक की सुविधा तक ले जाएंगे। अभी लोअर रिस्क के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। प्रथम दिन तीन रोगियों को शाम पांच बजे तक उपचार की शुरूआत कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in