umaria-energy-minister-tomar-worships-mother-birasini-inspects-power-plant
umaria-energy-minister-tomar-worships-mother-birasini-inspects-power-plant

उमरिया : ऊर्जा मंत्री तोमर ने की माता बिरासिनी की पूजा, पॉवर प्लांट का किया निरीक्षण

उमरिया, 31 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार को उमरिया जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। वे सुबह बिरसिंहपुर पाली पहुंचे, जहां प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह और दिलीप पाण्डेय ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने माता बिरासिनी के दरबार पहुंचकर पूजा-अर्चना की व मातारानी से प्रदेश के विकास तथा कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। इसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना पहुंचे, जहां उन्होंने पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया और अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोच को साकार करने के लिए वह प्रदेश के सभी पॉवर प्लांट व सब स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। तोमर ने कहा कि प्रदेश के पॉवर प्लांटों में कम लागत पर अधिक विद्युत पैदा हो, जिससे उपभोक्ताओं को कम दर पर बिजली मिले यह प्रदेश सरकार की सोच है। पॉवर प्लांट में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार न मिलने के सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास किये जायेंगे की स्थानीय लोगों को परियोजना में रोजगार मिले। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in