महिलाओं से संबंधित अपराधों की मॉनिटरिंग के उमा चौधरी जिला समन्वयक नियुक्त
महिलाओं से संबंधित अपराधों की मॉनिटरिंग के उमा चौधरी जिला समन्वयक नियुक्त

महिलाओं से संबंधित अपराधों की मॉनिटरिंग के उमा चौधरी जिला समन्वयक नियुक्त

सिवनी, 26 जुलाई(हि.स.)। जिले में पदस्थ वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी उमा चौधरी को महिलाओं से संबंधित अपराधों की मॉनिटरिंग एवं समन्वय के लिए जिला अभियोजन अधिकारी दीपा मर्सकोले द्वारा नियुक्त किया गया है। मीडिया सेल प्रभारी मनोज सैयाम ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन के अभियोजन विभाग द्वारा संपूर्ण देश में महिलाओं संबंधी अपराधों में दोषसिद्धि कराने में प्रथम स्थान प्राप्त कर ख्याति स्थापित की है। इसी उत्कृष्टता को बरकरार रखने के लिए अभियोजन विभाग के संचालक पुरुषोत्तम शर्मा वरिष्ठ आईपीएस के द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में महिला संबंधी अपराधों की सतत एवं प्रभावशाली मॉनिटरिंग एवं पैरवी हेतु जिला स्तर पर समन्वयक की नियुक्ति की योजना बनाई गई है। बताया गया कि जिससे कि पीड़ित पक्ष का पुलिस एवं अभियोजन से उचित तालमेल एवं समन्वय स्थापित हो सके जिससे पीड़ित को न्याय दिलाने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करते हुए जिला स्तर एवं शासन स्तर पर उन बातों को रख सके जिससे कम से कम अवधि में अधिक से अधिक पीड़ित पक्ष को उचित एवं प्रभावी न्याय प्रदान किया जा सके। जिला सिवनी में पदस्थ वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी उमा चौधरी को महिलाओं से संबंधित अपराधों की मॉनिटरिंग एवं समन्वय के लिए नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर उपसंचालक अभियोजन रमेश कुमार उईके एवं सभी अभियोजन अधिकारी गण एवं समस्त स्टाफ के द्वारा बधाई प्रेषित की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in