uma-bharti-reached-the-sacrifice-day-program-of-veerangana-avantibai-lodhi
uma-bharti-reached-the-sacrifice-day-program-of-veerangana-avantibai-lodhi

वीरांगना अवंतिबाई लोधी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में पहुंची उमा भारती, कहा- गंगा के अलावा कहीं मन नहीं लगता

भोपाल, 22 मार्च (हि.स.)। जैसीनगर में वीरांगना अवंतिबाई लोधी के बलिदान दिवस पखवाड़े पर सोमवार को आयोजित कार्यकम में प्रदेश की पूर्व सीएम और भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती पहुंची। यहां सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि गंगा के अलावा मेरा मन कहीं लगता नहीं है। पैरों में फैक्चर की वजह से हिम्मत नहीं है, फिर भी 31 सौ किमी. की यात्रा निकालकर गंगा को भगवान विष्णु के चरणों में सागर तक पहुंचाना है। यह मेरा संकल्प है, जिसे पूरा करने लिए आप सभी दिए जलाएं और सहयोग करें। गंगा अविरल हो, अखंड हो, तभी देश संपूर्ण विकास को प्राप्त करेगा। केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार आम आदमी के सपनों को पूरा कर रही है। दिग्गत नेत्री ने कहा कि मेरे स्वभाव में धोखा देना नहीं है। मैं जानती थी कि गोविंद सिंह व्यवहार कुशल है, चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते, इस कारण जीत जाएंगें, फिर भी हल्की शंका थी इसलिए आप सभी के आर्शीवाद के हांथ उठने के बाद, विजयश्री की माला गोविंद के गले में पहनाई थी। सभी ने 41 हजार से जीत दिलाकर मेरे आत्म विश्वास को चैगुना कर दिया है। उस समय के वादे के अनुसार मैं आप सभी का आभार व्यक्त करने के लिए केदारनाथ से आई हूं, आप सभी की वजह से मेरी इज्जत है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के भविष्य की पार्टी बन गई है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद म.प्र. की हालत खराब हो गई थी। जो पहले से ही बदनाम है, दिग्विजय सिंह पल्ला डालकर बैठे थे, मुख्यमंत्री मिस्टर इंडिया की तरह आंखों को दिखाई नहीं देते थे। सिंधिया का अपमान होने लगा था। मंत्रियों की सुनवाई नहीं होती थी। सुशासन के लिए केबिनेट मंत्री जैंसा पद त्यागना छोटी बात नहीं है, लेकिन सिंधिया के साथ गोविंद सिंह ने यह हिम्मत दिखाई और कुशासन की सत्ता पलट दी। परिवहन मंत्री बोले, जैसीनगर से भोपाल 2 बसें चलेंगी राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उमा जी का आभा मंडल विशाल है, वह उस वक्त विपक्ष में होते हुए भी उनके भाषणों को गौर से सुनते थे, ऐसा लगता था कि भाषण नहीं प्रवचन सुन रहे हों, उनके मन में जो अंदर है वही बाहर भी प्रकट होता है, बनावटी कुछ भी नहीं है। नेता वही होता है, जिसे अपना वचन याद हो, उपचुनाव के वक्त बिलहरा की चुनावी सभा में सुरखी की जनता को दिया वचन निभाने के लिए उमाजी केेदारनाथ से बहुत परेशानी और थकान के बावजूद जैसीनगर पहुंची हैं। उनके स्नेह और अपनत्व के लिए सभी कृतज्ञ है। मंत्री राजपूत ने कहा कि जैसीनगर-भोपाल बस चलाने के लिए यहां बहुत मांग थी। इसको दृष्टिगत रखते हुए 4 दिन के भीतर दो बसें जैसीनगर से भोपाल चलेगी। इसके आदेश कर दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in