ujjain-soldier-posted-in-navy-dies-due-to-cardiac-arrest
ujjain-soldier-posted-in-navy-dies-due-to-cardiac-arrest

नेवी में पदस्थ उज्जैन के जवान का ह्रदयगति रुकने से निधन

उज्जैन, 21 जनवरी (हि.स.)। नेवी में पदस्थ शहर के जवान का हृदयगति रुकने से निधन हो गया। जवान की पार्थिव देह शुक्रवार को मृत जवान के घर राजेंद्रनगर लाई जाएगी। अंतिम संस्कार चक्रतीर्थ मुक्तिधाम पर किया जाएगा। राजेंद्र नगर में रहने वाले नंद वल्लभ पांडे आबकारी विभाग में पदस्थ हैं । उनका 28 वर्षीय पुत्र भास्कर पांडे नेवी में पदस्थ था। 19 जनवरी को हृदय गति रुकने से उसका निधन हो गया। जब यह सूचना परिजनों तक पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया। राजेंद्र नगर में उनके निवास के बाहर आसपास परिजन एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि भास्कर 9 वर्षो से इंडियन नेवी में एलएमई की रैंक पर पदस्थ था। भास्कर की 30 जनवरी 2012 को जॉइनिंग हुई थी। बेसिक ट्रेनिंग उड़ीसा के चिल्का में हुई थी। प्रोफेशनल ट्रेनिंग पुणे के लोनावाला में स्थित आईएनएस शिवाजी सेंटर में हुई। ट्रेनिंग के बाद प्रथम पोस्टिंग पोर्ट ब्लेयर मेें की गई। उसके बाद भास्कर ने गोवा, मुंबई और कोच्चि में अपनी सेवाएं दी तथा पिछले वर्ष विशाखापट्टनम में पदस्थ हुआ था। भास्कर की पार्थिव देह गुरुवार शाम तक महू लाई जाएगी जहां से राजकीय सम्मान के साथ कल उज्जैन लाया जाएगा उसके बाद अंतिम यात्रा चक्रतीर्थ पहुंचेगी। हिंदुस्थानन समाचार/गजेंद्र सिंह तोमर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in