ujjain-additional-collector-tested-the-proposed-kovid-center-in-insurance-hospital-nagda
ujjain-additional-collector-tested-the-proposed-kovid-center-in-insurance-hospital-nagda

उज्जैन: नागदा के बीमा अस्पताल में प्रस्तावित कोविड केंद्र को अतिरिक्त कलेक्टर ने परखा

सांसद अनिल फिरोजिया की पहल पर कार्यवाही शुरू उज्जैन/ नागदा, 16 अप्रैल (हिंस) । जिले के नागदा में इंगोरिया रोड स्थित बीमा अस्पताल में आगामी 15 दिनों में 24 बिस्तरों का नया कोविड वार्ड्र प्रारंभ होगा। इसी प्रकार से शासकीय अस्पताल में 5 बेड के आइसीयू सेटअप कोविड-19 वार्ड के रूप में 17 अप्रैल से शुरू हो रहा है। हिंदुस्थान समाचार संवाददाता से बातचीत में सांसद अनिल फिरोजिया के निज सहायक प्रकाश जैन ने बताया के महामारी के इस दौर में नागदा में इस प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का मसला सांसद ने गत दिनों अधिकारियों की बैठक में उठाया था। उसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर कार्यवाही शुरू हुई। शुक्रवार को अपर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने दोनों स्थानों का जायजा लिया। उचित प्रबंध करने के निर्देश भी जिम्मेदार अधिकारियों को दिए। अपर कलेक्टर ने बीमा अस्पताल, शासकीय अस्पताल एवं ग्रेसिम जनसेवा का निरीक्षण किया। प्रकाश के मुताबिक अपर कलेक्टर ने बीमा अस्पताल में निरीक्षण कर यहां किेए जा रहे सिविल कार्यो एवं कोविड-19 वार्ड बनाए जाने के प्रस्तावित प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। यहां पर प्रत्येक वार्ड में 6-6 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध होगी। इस प्रकार कुल 24 बेड की व्यवस्था मिलेगी। अपर कलेक्टर ने बीमा अस्पताल में निर्माण कार्य को तीव्र गति से चलाने का निर्देश भी दिया। इस दौरान एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल, प्रकाश जैन आदि भी मौजूद थे। हिंदुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in