two-railwaymen-arrested-for-stealing-railway-diesel
two-railwaymen-arrested-for-stealing-railway-diesel

रेलवे का डीजल चोरी करते दो रेलकर्मी गिरफ्तार

आरपीएफ आमले ने की कार्यवाही बैतूल, 17 जून (हि.स.)। दो रेलवे कर्मचारियों को रेलवे का डीजल चोरी करते हुए आरपीएफ ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह मामला जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी. दूर आमला रेलवे स्टेशन परिसर का है। आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने बताया कि आमला रेलवे स्टेशन परिसर से रेलवे का डीजल चोरी करते हुए रेलवे के ही दो कर्मचारियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित रेल कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी बनकर ने बताया कि 15 जून को रेलवे के दो कर्मचारी आरसीडीटी की बंद हो चुकी पाईप लाईन के अंदर से रेलवे का डीजल चोरी कर रहे थे। आरोपित रेलकर्मी अखिलेश पुत्र हरिसिंह उम्र 52 वर्ष जो कि रेलवे में फ्यूल इंसपेक्टर आर.सी.डीजल के पद पर पदस्थ है एवं आमला के वार्ड क्र.7 का निवासी है। दूसरा आरोपित राकेश पुत्र नत्थू सूर्यवंशी उम्र 30 वर्ष पदनाम टेक्नीशियन आर.सी.डीजल निवासी रेलवे कॉलोनी आमला को आरपीएफ ने डीजल चोरी करते हुए रंगे हाथों मौके पर ही धर दबोचा है। दोनों आरोपितों के पास से रेलवे का 100 लीटर चोरी किया हुआ डीजल भी जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 9 हजार 6 सौ से अधिक है। आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने बताया कि दोनों आरोपितों के पास से दो प्लास्टिक की केन जिसमें 50-50 लीटर डीजल था जप्त की गई है। दोनो आरोपितों के खिलाफ अपराध क्र. 02/2021 धारा 3(ए) आर.पी.(यू.पी.) एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द किया गया है। दोनों आरोपितों को रेल न्यायालय भोपाल में पेश किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विवेक/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in