चार पहिया वाहन में गांजा ले जाते दो आरोपित गिरफ्तार
अनूपपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। कोतमा थाना क्षेत्र में निगवानी रोड में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार पहिया वाहन में गांजा का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 3 किलो गांजा के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार, रविवार को मुखबिर की सूचना पर निगवानी की तरफ से आ रहें चार पहिया क्रमांक सीजी 13 सी 0077 को रोका कर जांच के दौरान पीछे बैठे जमुना केवट के पास बोरी में 3 किलो गांजा (अनुमानित कीमत 12 हजार) पाया गया। पुलिस ने आरोपित 25 वर्षीय जमुना प्रसाद पुत्र मोहन केवट निवासी चोलना टिकरीटोला थाना जैतहरी एवं 34 वर्षीय चालक दूजेश पुत्र टीकेश्वर रजवार निवासी बरडोढ़ी अंबिकापुर छग को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन को जब्त कर थाना में खड़ा करवाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in