tributes-paid-to-late-employees-praising-the-services-of-railwaymen-in-the-corona-epidemic
tributes-paid-to-late-employees-praising-the-services-of-railwaymen-in-the-corona-epidemic

कोरोना महामारी में रेलकर्मियों की सेेवाओं की प्रशंसा करते हुए दिवंगत कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि

रतलाम,9 मई (हि.स.)। ऑल इंडिया रेलवे अकाउंट स्टाफ एसोसिएशन की जूम मीटिंग में एसोसिएशन के महामंत्री रेजी जॉर्ज( चेन्नई) एसोसिएशन के अध्यक्ष पी.भट्टाचार्य (कोलकाता) एवं कोऑर्डिनेटर चंद्रशेखर एन. के साथ रेलवे के लेखा एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने जूम बैठक में भाग लिया। महामंत्री रेजी जॉर्ज ने कोरोना महामारी में रेल कर्मियों की सेवाओं की प्रशंसा की । वहीं इस महामारी के दौरान भारतीय रेलवे के कई लेखा कर्मचारी दिवंगत हुए उन्हें आज हम इसे जूम मीटिंग के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। साथ ही यह अपील करते हैं कि अब इस महामारी के निराकरण के लिए वैक्सीन ही एक विकल्प है अत: समस्त रेलकर्मी विशेष रूप से लेखाकर्मी जो कि रेलवे संचालन में अपनी भूमिका निभा रहे हैं , अपना टीकाकरण अवश्य कराएं तथा परिवार का भी करवाएं। पी.भट्टाचार्य ने कहा कि 5 वर्षों से लगातार संघर्ष के पश्चात लेखा कर्मियों के सुपरवाइजर के कैडर को 5400 ग्रेड पे 4 वर्ष की सेवा अवधि के पश्चात मिलने वाले लाभ के आदेश डिपार्टमेंट आफ एक्सपेंडिचर ने स्वीकृत कर 27 अप्रैल को ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी कर दिए हैं जो हमारे एसोसिएशन की एक बहुत बड़ी जीत है, जहां हमारे एसोसिएशन के पदाधिकारी रेलवे बोर्ड पर लगातार दबाव बनाते रहे इसके परिणामस्वरूप हमें यह लाभ मिला। एक अन्य जानकारी में महामंत्री रेजी जॉर्ज ने बताया कि पांचवें आयोग के एरियर को लेकर रेलवे बोर्ड ने रिव्यू पिटीशन दायर की है लेकिन हमें विश्वास है कि हम उसमें भी विजयी रहेंगे। जूम मीटिंग में सेक्रेटरी कम्युनिकेशन प्रकाश व्यास, निर्मल मंडल फाइनेंस, ज्ञानप्रकाशसिंह सिसोदिया, मोहम्मद जकाती, सहित अनेकों पदाधिकारियों ने भाग लेकर अपने विचार रखे। हिंदुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in