Traditional Games organized at Mother Sharda Kanya Vidyapeeth Poarki
Traditional Games organized at Mother Sharda Kanya Vidyapeeth Poarki

मां शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की में हुआ परंपरागत खेलों का आयोजन

अनूपपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए मां शारदा कन्या विद्यापीठ परिसर पोड़की की स्थपना कर उनके बीच रहकर 25 वर्षों से कार्य करने वाले डॉ.प्रवीण सरकार का 72वां जन्म दिवस विद्यालय के बच्चों द्वारा रविवार को मनाया गया। साथ ही स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के परंपरागत खेलों का आयोजन 10 जनवरी को विद्यापीठ परिसर में किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालय के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी,विशिष्ट अतिथि प्रो.अभिलाषा सिंह,एसपी निज सहायक एनएस ठाकुर, जिला क्रीड़ा प्रभारी सलीम सीद्द्की, व्यायाम शिक्षक महेंद्र सिंह, रोहित लाल चौधरी, बसंता परस्ते उपस्थित रहे। आयोजन में 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग से प्रथम स्थान पर राकेश कुमार, द्वितीय हिमांशु सिंग्राम, तृतीय युवराज सिंह रहे। 400 मीटर रिले दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग से प्रथम योगेश सरस्वती विद्यलय अमरकंटक, द्वितीय नवोदय विद्यालय के राकेश कुमार एवं तृतीय आशिक महोबे, बलिका वर्ग में प्रथम मनीषा देवी पोड़की, द्वितीय हाई स्कूल लीलाटोला राधा देवी एवं तृतीय हाई स्कूल ताली रानी देवी, चम्मच दौड़ में बालक वर्ग से प्रथम रूप साय, द्वितीय लखन सिंह, सुरंग गेंद प्रतियोगिता में बालक वर्ग से विजेता हिमांशु सिंग्राम, उपविजेता संतोष सिंह, बालिका वर्ग से विजेता लीला टोला की टीम एवं उपविजेता ताली टीम, रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से ताली विजेता एवं लीला टोला की टीम उपविजेता रही। स्लो टायर दौड़ में बालक वर्ग से प्रथम परसोत्तम, द्वितीय मुकेंद्र सिंह एवं तृतीय राहुल सिंह, बालिका वर्ग में प्रथम ऋतु, द्वितीय चैनवती मरावी, रस्सा कसी में बालक वर्ग से विजेता सरस्वती विद्यालय अमरकंटक एवं उपविजेता लीला टोला, बालिका वर्ग से विजेता ताली एवं उपविजेता पोड़की की टीम रही। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in