आज घरों में रहना ही सबसे अधिक सुरक्षित उपाय : देवेन्द्र सिंह रघुवंशी

today-staying-in-homes-is-the-safest-solution-devendra-singh-raghuvanshi
today-staying-in-homes-is-the-safest-solution-devendra-singh-raghuvanshi

हरदा, 30 अप्रैल (हि.स.)। महामारी के दौर में प्रदेश सरकार मरीजों के इलाज के साथ स्वस्थ लोगों को संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी उठा रही है। इसके लिए लगे लॉकडाउन के सुपरिणाम भी सामने आए हैं। राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीज और मृतकों का ग्राफ घटा है लेकिन अभी कुछ दिन और इस पर सख्ती से अमल करने की आवश्यकता है। इसलिए प्रशासन के अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि वायरस की चेन तोड़ी जा सके। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि हमें फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना सबसे जरूरी है। हमने भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में जाने से यदि परहेज कर लिया तो यह जंग जीतने में कामयाब हो जाएंगे। इससे हम आसपास इस वायरस को फैलने से रोक सकेंगे और कोरोना आगे नहीं फैल सकेगा। उन्होंने कहा कि आज घरों में रहना ही सबसे अधिक सुरक्षित उपाय है। क्वारंटाइन करने का मकसद भी यही है कि बीमारी फैलने न पाए। टिमरनी के थाना प्रभाारी राजेश साहू ने कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है। इससे बचने के लिए हमें मास्क लगाना और स्वास्थ्य विभाग की सभी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। इससे बचने के लिए डबल लेयर का मास्क लगाएं। उन्होंने कहा कि शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र यह खूब फैल रहा, क्योंकि लोग नियमों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर हम गाइडलाइन पर ध्यान देंगे तो इससे बच सकेंगे। खिरकिया के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी टीआर चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकना हमारे लिए अहम चुनौती है। इसको हराने में हमें साथ ही आगे आना होगा। इसके लिए नियमों पर ध्यान देना जरूरी है। यह बीमारी उन स्थानों पर कंट्रोल हुई जहां लोगों ने नियमों पर ध्यान दिया है। लॉकडाउन के नियम का पालन से यह बीमारी खत्म होगी। इससे बचने के लिए हमें मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा। आज केवल लापरवाही बरतने से मरीज बढ़ रहे हैं और बड़ी संख्या में लोगों का एक साथ इलाज करने में समस्या आ रही है, इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है। बोरी के छात्रावास अधीक्षक राधेलाल इवने ने कहा कि आज हमें स्वयं को इस बीमारी से बचाना है। यदि हम इसमें कामयाब हो जाते हैं तो अपने साथ हम परोक्ष रूप से दूसरों को भी बचा लेंगे। उन्होंने कहा कि हमें प्रयास करना है कि यह वायरस आसपास नहीं फैले। बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों पर रहें। यदि कभी बाहर जाएं तो मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग रखें। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद सोमानी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in