to-invite-investment-minister-sakhalecha-will-hold-a-meeting-with-industrialists-of-rajasthan-today
to-invite-investment-minister-sakhalecha-will-hold-a-meeting-with-industrialists-of-rajasthan-today

निवेश आमंत्रित करने की कवायद, मंत्री सखलेचा आज राजस्थान के उद्योगपतियों के साथ करेंगे बैठक

भोपाल, 20 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश सरकार निवेश को आमंत्रित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा आज (शनिवार को) मेवाड़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स, सिंथेटिक वीविंग एशोसिएशन, राजस्थान उद्योग भारती और भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के साथ मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में निवेश की सम्भावनाओं पर एक बैठक को संबोधित करेंगे और निवेश सुनिश्चित करने का वातावरण बनाएंगे। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि मंत्री सखलेचा प्रदेश में निवेश लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और कई निवेशक मध्यप्रदेश में टेक्सटाईल इण्डस्ट्री स्थापित करने में रूचि प्रदर्शित कर रहे हैं। होटल ग्लोरिया इन' में दोपहर 12 बजे से होने वाली इस बैठक में प्रदेश की उद्योग मित्र पालिसी और अनुकूल वातावरण से अवगत निवेशकों को अवगत करवाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in