this-time-nautpa-will-be-free-from-the-scorching-heat-and-lightness
this-time-nautpa-will-be-free-from-the-scorching-heat-and-lightness

इस बार भीषण गर्मी और लपट से मुक्त रहेगा नौतपा

इस बार भीषण गर्मी और लपट से मुक्त रहेगा नौतपा ग्वालियर, 24 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी और लपट के लिए कुख्यात रोहिणी नक्षत्र यानी नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा, लेकिन इस बार नौतपा में मौसम के हालात मिले-जुले रहेंगे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि नौतपा के प्रारंभिक दिनों में बारिश होने की संभावना है, जबकि अंतिम दिनों में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। इससे साफ है कि पिछले सालों की तरह इस बार नौतपा में लोगों को भीषण गर्मी और लपट का सामना नहीं करना पड़ेगा। पसीने में तरबतर कर देने वाली भीषण गर्मी के लिए मशहूर मई का महीना इस बार सबसे कम गर्म रहा। चाहे बारिश हो या तापमान और चाहे लू, हर मामले में यह माह रिकार्ड बना चुका है। मई में अब तक शहर में 64.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। माह का औसत तापमान भी सामान्य से कम चल रहा है और अंतिम सप्ताह भी ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान है। स्थानीय मौसम वैज्ञानिक के अनुसार ग्वालियर में मई के महीने में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। तीन से चार बार लू का प्रकोप भी देखने को मिल जाता है, लेकिन इस बार स्थिति एकदम विपरीत है। सोमवार 24 मई तक ज्यादातर दिन अधिकतम तापमान सामान्य से कम ही दर्ज हुआ। मौसम विभाग का अनुमान यदि सही साबित हुआ तो मई में इस बार एक बार भी लू नहीं चलने का रिकार्ड बन भी सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मई में अमूमन दो पश्चिमी विक्षोभ आते हैं, लेकिन इस बार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं। यही वजह है कि लू और गर्मी दोनों का प्रकोप नहीं है। समुद्री चक्रवाती तूफान तौकते ने गर्मी पडऩे की संभावनाओं को और भी क्षीण कर दिया। अब एक और समुद्री तूफान यास भी आने वाला है। इस कारण मई के अंतिम सप्ताह में भी तापमान 40 से 42 से डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहने का पूर्वानुमान है। 26 व 27 को दिखेगा यास तूफान का असर: स्थानीय मौसम विज्ञानी श्री उपाध्याय के अनुसार 26 व 27 मई को ग्वालियर-चम्बल अंचल में भी समुद्री चक्रवाती तूफान यास का असर दिखेगा। यहां बादल छाए रहने के साथ-साथ कहीं तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में सोमवार को अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस आंशिक कमी के साथ 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 4.7 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी औसत से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है। आज हवाएं उत्तर पश्चिमी चलीं, जिनकी गति छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटा थी। आज सुबह हवा में नमी 37 प्रतिशत दर्ज की गई, जो औसत से चार प्रतिशत अधिक है, जबकि शाम को हवा में नमी 24 प्रतिशत दर्ज की गई। यह भी औसत से पांच प्रतिशत कम है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in