this-time-kareela-temple-visit-will-be-online
this-time-kareela-temple-visit-will-be-online

इस बार ऑनलाइन होंगे करीला मंदिर के दर्शन

अशोकनगर, 20 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के प्रसिद्ध जिले के मां जानकी स्थित करीला में रंग पंचमी पर भरने वाले मेले में विभिन्न प्रतिबंधों के साथ इस बार करीला मंदिर के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। कलेक्टर अभय वर्मा ने शनिवार को बताया कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करीला माता मंदिर के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कराई जाएगी। जिससे करीला धाम में ज्यादा भीड़ भाड़ न हो और श्रद्धालु घर बैठे करीला धाम के दर्शन कर सकें। अपर कलेक्टर रोहतगी ने निर्देश दिए कि ट्रस्ट द्वारा मेला आयोजन हेतु जो 7 बिंदु निर्धारित किए गए हैं उन बिंदुओं का प्रमुख स्थानों पर इसका प्रचार प्रसार फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए करीला धाम में स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। आपातकालीन चिकित्सा, आठ एंबुलेंस, दो ओपीडी हॉस्पिटल तथा 24 घंटे चिकित्सकों एवं स्टाफ की ड्यूटी हो यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही एंबुलेंस में डॉक्टर एवं चिकित्सा स्टाफ दवाइयों के साथ मौके पर उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाए रखने, पानी की टेस्टिंग कराए जाने तथा ब्लीचिंग पाउडर डलवाए जाने के निर्देश पीएचई विभाग को दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा एमपी आरडीसी द्वारा निर्मित सडक़ों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सडक़ मार्ग पर जो कमियां रह गई हैं उन्हें समय से पूर्व शीघ्र पूरा कराया जाए। उन्होंने करीला धाम में साफ सफाई व्यवस्था तथा 10 फायर ब्रिगेड की व्यवस्था किए जाने के निर्देश परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को दिए। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in