there-will-be-queens-on-the-trail-in-madhya-pradesh-women-will-do-trekking-and-camping-in-the-forest-of-satpura
there-will-be-queens-on-the-trail-in-madhya-pradesh-women-will-do-trekking-and-camping-in-the-forest-of-satpura

मप्र में होगी क्वीन्स ऑन द ट्रेल, सतपुड़ा के जंगल में महिलाएं करेंगी ट्रेकिंग एवं कैम्पिंग

भोपाल, 08 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा क्वीन्स ऑन द ट्रेल का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेल के माध्यम से प्रदेश के गौरव सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के फोरसिथ ट्रेल में महिलाओं द्वारा ट्रेकिंग एवं कैम्पिंग का अनुभव लिया जायेगा। मप्र पर्यटन बोर्ड द्वारा Moustache Escapes संस्था जयपुर के सहयोग से विश्व प्रसिद्ध ट्रेकिंग रूट ‘फोरसिथ ट्रेल’ में ट्रेकिंग एवं कैम्पिंग का आयोजन 13 से 15 मार्च 2021 के मध्य किया जाएगा। इस आयोजन में देश-प्रदेश की 15 महिला पर्यटक भाग लेंगी एवं ट्रेकिंग का नेतृत्व मप्र पर्यटन बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सोनिया मीणा द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन 4 दिवस 3 रात्रि का होगा, जिसमें कुल 30 कि.मी. की ट्रेकिंग की जायेगी। मप्र पर्यटन के प्रमुख सचिव और टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने सोमवार शाम को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फोरसिथ ट्रेल सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के मध्य में स्थित ट्रेकिंग रूट है, जिसे 150 वर्ष पूर्व एक अंग्रेज यात्री केप्टन जेम्स फोरसिथ द्वारा खोजा गया था। इस ट्रेक का नाम फोरसिथ ट्रेल है। इस ट्रेक में प्रदेश की भारिया जनजाति के रहन-सहन, संस्कृति, खान-पान का अवलोकन किया जा सकता है। ट्रेक के रूट में कई जंगली जीव जैसे-गौर, चीतल, नीलगाय, सांभर, जंगली उल्लू, जंगली बिल्ली और भालू पाये जाते हैं। महिलाओं द्वारा ट्रेकिंग के दौरान यहाँ के वन्यजीव, सतपुड़ा के जंगल, लाल और बैंगनी रंग के रंगीन पत्थर, झरने, पनार पानी पचमढ़ी स्थित कैंप साइट का अनुभव किया जावेगा। ट्रेल जिप्सी कैंप पचमढ़ी से प्रारंभ होकर डेहलिया (17km), पचमढ़ी नाका, कांजीघाट नदी किनारा, देनवा नदी (15km) होते हुए पनार पानी पचमढ़ी में समाप्त होगा। प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि क्वीन्स ऑन द ट्रेल आयोजन के माध्यम से सभी 15 महिलाएँ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में ट्रैवल के अंतर्गत ट्रैकिंग और कैम्पिंग के माध्यम से न केवल साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी साथ ही अन्य महिलाओं व सोलो ट्रैवलर को भी ट्रेकिंग के लिए प्रेरित करेंगी। इस आयोजन के माध्यम से विश्व स्तर के साहसिक पर्यटन प्रेमी (एडवेंचर लवर्स) पर्यटकों को मध्यप्रदेश के जंगल में एडवेंचर एवं ट्रेकिंग का अनुभव लेने का अवसर प्राप्त होगा। शुक्ला ने टूरिज्म बोर्ड के इस आयोजन में सहभागिता करने के लिए Moustache Escapes संस्था की इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि हमारा प्रयास है कि विश्व भर के पर्यटक मध्यप्रदेश आएँ और इनक्रेडिबल इंडिया के साथ देश के दिल मध्यप्रदेश का भी भ्रमण करें। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबन्ध संचालक सोनिया मीणा ने कहा कि 15 महिला ट्रैकर्स सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफ़र जोन में ट्रेकिंग और कैंपिंग करके ट्रेक के ज्ञात स्थानों और अज्ञात ट्रेक भी खोजने के साथ ही प्रकृति की सुंदरता का भी अनुभव करेंगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड प्रत्येक ट्रैवलर विशेषकर महिलाओं और सोलो ट्रैवलर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, जिससे प्रत्येक ट्रैवलर अपनी इस साहसिक पर्यटन यात्रा को यादगार बना सके। यहाँ दुबारा आने के लिए प्रेरित हो और अन्य ट्रेवलर्स को भी प्रोत्साहित कर सकें। उल्लेखनीय है कि म.प्र. पर्यटन बोर्ड द्वारा मध्यप्रदेश को साहसिक पर्यटन एवं महिलाओं के लिये सुरक्षित पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित किए गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in