there-is-no-objection-to-the-naming-of-the-road-the-name-of-the-intersection-remains-ahilyabai
there-is-no-objection-to-the-naming-of-the-road-the-name-of-the-intersection-remains-ahilyabai

मार्ग के नामाकरण से आपत्ति नहीं, चौराहे का नाम अहिल्याबाई ही रहे

गुना, 04 मार्च (हि.स.)। शहर के सोनी कॉलोनी एवं चौधरन कॉलोनी को जोड़ते हुए बूढ़े बालाजी एवं हनुमान टेकरी मंदिर को जोड़ऩे वाले मार्ग के नामाकरण को लेकर पाल समाज ने अपना पक्ष रखा है। गुरुवार को पाल महासभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाल ने पत्रकारवार्ता ली। जिसमें उन्होंने कहा कि समाज को मार्ग के नामकरण से कोई आपत्ति नहीं है। उनकी मांग सिर्फ यह है कि मार्ग पर स्थित चौराहा जिसका नाम अहिल्या देवी बाई के नाम पर है। वह यथावत ही रहे। इस मौके पर मार्ग के लिए जमीन दान करने वाले दानदाता कन्हैयालाल पाल, अमोद सिंह धाकड़ भी मौजूद रहे। फैलाई जा रही अफवाह अध्यक्ष प्रदीप पाल ने कहा कि नई टेकरी रोड का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. सागर सिंह सिसौदिया के नाम पर किए जाने के खिलाफ कुछ लोग निरंतर अफवाह फैला रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व यह भ्रम फैला रहे हैं कि उक्त मार्ग का नाम देवी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर था, जबकि यह पूरी तरह अफवाह है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों के चलते राज्य सभा सांसद के खिलाफ अर्नगल बयानबाजी की जा रही है। लोगों को भडक़ाया जा रहा है, उन्हे जानकारी नही है। यह राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महैन्द्र सिंह सिसौदिया की छवि खराब करने का षड्यंत्र है। अध्यक्ष प्रदीप पाल ने कहा कि जिन लोगों ने समाज के लोगों को गुमराह कर वातावरण बिगाडऩे की कोशिश की है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। 6 अगस्त 2019 को पीआईसी से संकल्प पारित हुआ था पत्रकारवार्ता में एक नगर पालिका का एक पत्र जारी किया गया। जो यह बताता है कि मार्ग का नामाकरण स्व. सागर सिंह सिसौदिया के नाम से करने के लिए 6 अगस्त 2019 को प्रकरण क्रमांक 2115 में प्रस्ताव रखा गया था। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था। जिसका विधिवत लोकार्पण गत 1 मार्च को किया गया। सीएमओ तेज सिंह यादव ने बताया कि पूर्व में उक्त मार्ग के नामांकरण संबंधित कोई भी प्रस्ताव परिषद के सम्मुख नही आया है। सोशल मीडिया द्वारा उक्त मार्ग के संबंध में यह तथ्य प्रसारित हो रहा है कि उक्त मार्ग देवी अहिल्या बाई के नाम से था। जिसे हटाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सागर सिंह सिसौदिया के नाम कर दिया गया है। यह असत्य एवं भ्रामक है। पूर्व में ऐसा कोई नामांकरण संबंधित प्रस्ताव नगर पालिक परिषद गुना के समक्ष में नही आया है। जब भी कोई प्रस्ताव नगर पालिक परिषद के सम्मुख आएंगे तो उन पर नियमानुसार विचार कर निर्णय लिए जाएंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. सागर सिंह सिसौदिया जिले के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। इस आशय की पट्टिका जिला जेल में आज भी लगी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in