the-winds-of-change-in-bengal-the-public-wants-freedom-from-mamata-didi39s-misrule-shivraj
the-winds-of-change-in-bengal-the-public-wants-freedom-from-mamata-didi39s-misrule-shivraj

बंगाल में बदलाव की बयार, ममता दीदी के कुशासन से मुक्ति चाहती है जनता: शिवराज

भोपाल, 19 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बंगाल में बदलाव की बयार बह निकली है। वहां की जनता ममता दीदी के कुशासन से मुक्ति चाहती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह ट्वीट के माध्यम से कहा है कि ‘बंगाल में बदलाव की बयार बह निकली है! जनता ममता दीदी के कुशासन और टीएमसी की गुंडागर्दी से अब मुक्ति चाहती है। आज मोयना विधानसभा क्षेत्र के गजेंद्र प्राथमिक विद्यालय मैदान और खेजुरी विधानसभा क्षेत्र के बंसगौरा बस स्टैंड में भाजपा द्वारा आयोजित सभाओं में भाग लूंगा।’ बता दें कि मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह बंगाल पहुंच चुके हैं और वे मोयना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार अशोक डिंडा के समर्थन में गजेंद्र प्राथमिक विद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे खेजुरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार शांतनु प्रमाणिक के समर्थन में बंसगौरा बस स्टैंड पर आमसभा में शामिल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in