the-villagers-are-being-made-aware-by-writing-slogans-on-the-roads
the-villagers-are-being-made-aware-by-writing-slogans-on-the-roads

सडक़ों पर नारे लिखकर किया जा रहा ग्रामीणों को जागरूक

गुना, 26 अप्रैल (हि.स.) । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ग्राम बमोरी व ऊमरी में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरुकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यम से कोरोना टीकाकरण कराने की हिदायत दी जा रही है। इसी क्रम में सरकार के द्वारा नए-नवाचार की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों, बाजार, हॉस्पिटल, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन व गली मोहल्ले में करोना संक्रमण से बचाव व जागरूक के लिए दीवार लेखन किया जा रहा है। स्लोगन और नारे लिखकर लोगों को संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायरस रोकथाम के लिए सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मचारी लगातार प्रयासरत हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in