the-true-social-worker---vaibhav-pawar-who-tries-to-get-people-out-of-the-crisis
the-true-social-worker---vaibhav-pawar-who-tries-to-get-people-out-of-the-crisis

लोगों को संकट से निकालने का प्रयास जो करते हैं वही सच्चे समाजसेवी-वैभव पवार

सिवनी, 28 अप्रैल(हि.स.)। मानव जीवन चुनौतियों और संघर्ष से भरा पड़ा है। इस विशाल भारत भूमि में पग-पग पर कठिनाइयां और समस्याएं हैं। लेकिन यह हमारे देश की संस्कृति और संस्कार है कि यदि पग-पग में कठिनाइयां हैं तो डग-डग में सहायता करने वाले लोग भी हैं, जो इस संघर्ष काल में चुनौतियों को शिरोधार्य कर समस्याओं के निदान में जुटे हुए हैं। ऐसे सेवाभावी लोग ही सच्चे और समर्पित भारतीय नागरिक हैं जो लोगों की समस्याओं में उनका हाथ थाम कर उन्हें संकट से निकालने का प्रयास जो करते हैं वही सच्चे समाजसेवी हैं।उक्त बातें गुरुवार भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की वर्चुअल मीटिंग के दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार द्वारा कही गई। वैभव पवार ने कहा कि संकटकाल में युवा शक्ति को आगे आना होगा। हमें लोगों की सहायता के लिए एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाना होगा जो कि हम अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना सावधानियों का पालन कर सकते हैं इसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी होगी तथा कोरोना संक्रमित मरीजों को उचित सहायता के लिए आगे हाथ बढ़ाना होगा। जहां लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना है वही हमें ब्लड डोनेशन एवं प्लाज्मा डोनेशन जैसे कार्यों में भी आगे बढ़ना होगा। इसके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के मंडल अध्यक्षों तथा मंडल महामंत्रियों के बीच भी एक वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे द्वारा दोनों ही बैठकों में अपनी बात रखते हुए कहा गया कि,कार्यकर्ताओं को इस संकट की घड़ी में आगे आकर सेवा के साथ काम करते हुए पीड़ित मरीजों की साहयता करनी होगी। जहां भी अस्पतालों में या अन्य स्थानों पर कोविड-19 अस्पतालों का निर्माण किया गया है वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं स्टाफ के साथ ही मरीजों की सेवा के लिए कार्य करें , जो व्यक्ति सेवा भाव से कार्य करता है वही सर्वश्रेष्ठ कहलाता है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी मंडलों के अध्यक्षों व महामंत्रीयों से उनके मंडलों में कोरोना संक्रमण एवं चिकित्सा सुविधा की जानकारी लेते हुए कहा गया कि, प्रकृति आज हमारी परीक्षा ले रही है। हमें पूरे धैर्य और साहस के साथ इसका सामना करना होगा। हमारी प्रदेश एवं केंद्र सरकार चिकित्सीय सुविधाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्राणपण से जुटी हुई हैं। आगामी एक मई से 18 वर्ष से आयु के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम प्रारंभ होने वाला है हमें लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने दो माह एवं राज्य सरकार द्वारा एक माह इस तरह कुल तीन माह का राशन लोगों को निशुल्क दिया जाना है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि राशन सामग्री लोगों तक सुविधाजनक तरीके से पहुंच सके। युवा मोर्चा की वर्चुअल बैठक में अपनी बात रखते हुए युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयदीप सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों न आकर हम एक दूसरे के सहयोग से प्रशासन की सभी गाईडलाइनों का पालन करना कर कार्य करें। प्रायः देखने में आ रहा है कि जो व्यक्ति लंबे समय से घातक बीमारियों से ग्रसित हैं अधिकांश उन्हें ही कोरोना से बचाव के लिए ज्यादा जूझना पड़ रहा है। चिकित्सा विभाग के अधीन कार्यरत स्टाफ द्वारा जोकि कोविड महामारी के संकटकालीन समय में समर्पण भाव से अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं एवं प्रशासकीय अमला भी लगातार इस महामारी के माहौल में अपनी नजर रख रहा है एवं शीघ्र से शीघ्र बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु लगातार प्रयास में है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in