The story of happiness: Divyang Riyaz gets tricycle
The story of happiness: Divyang Riyaz gets tricycle

खुशियों की दास्तान: दिव्यांग रियाज को मिली ट्राईसिकल

रतलाम, 12 जनवरी (हि.स.)। जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को आवेदनों पर सुनवाई के दौरान रतलाम केे दिव्यांग रियाज को ट्राईसिकल उपलब्ध करवाई गई। रियाज ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर कलेक्टर गोपालचंद डाड को आवेदन दिया कि उसकी ट्राईसिकल पुरानी होकर खराब हो चुकी है, वह अपना आवागमन साईकिल द्वारा ही करता है अत: उसे नवीन ट्राईसिकल दी जाए। कलेेक्टर ने तत्काल जनसुनवाई में मौजूद उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि वह दिव्यांग को ट्राईसिकल उपलब्ध करवाए। निर्देश के पालन में उप संचालक द्वारा कार्यालय में उपलब्ध ट्राईसिकल दिव्यांग रियाज को कलेक्टर के हाथों वितरित करवाई। रियाज ने खुशी-खुशी ट्राइसिकल लेते हुए राज्य सरकार तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार माना। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in