the-protagonists-of-azad-hind-fauj-colonel-dhillon-remembered
the-protagonists-of-azad-hind-fauj-colonel-dhillon-remembered

आजाद हिन्द फौज के नायक स्व. कर्नल ढिल्लन को किया गया याद

- समाधि स्थल पर कलेक्टर व एसपी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए शिवपुरी, 06 फरवरी (हि.स.)। भारत की आजादी के परमवीर योद्धा व आजाद हिन्द फौज के महानायक, पद्म भूषण कर्नल गुरुबख्श सिंह ढिल्लन की 15वीं पुण्य तिथि के अवसर पर शनिवार को श्रृद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन उनके समाधि स्थल आजाद हिन्द पार्क हातौद में किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्व. ढिल्लन के समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भी प्रकाश डाला गया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कर्नल स्व.जी.एस.ढिल्लन को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि सच्ची श्रृद्धांजलि तो तब होगी जब हम उनके आदर्शों का थोड़े से हिस्से का भी करें। स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में जहां कई संगठनों ने अपना योगदान दिया। हम सभी लोग अपने आप को गौरान्वित महसूस करते है कि आज शिवपुरी की धरा पर स्वतंत्रता संग्राम के परमवीर योद्धा की पुण्यतिथि पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने स्व. कर्नल को श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व.ढिल्लन के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने सशक्त भारत की कल्पना की थी और सभी समाज के लोगों को अपने साथ रखा। स्व.ढिल्लन हमारे प्रेरणास्त्रोत है। सभी समाज एक होकर देश की शक्ति को बढ़ाए तो मुझे लगता है इससे सच्ची श्रृद्धांजलि कोई नहीं हो सकती। स्व. ढिल्लन की नातिन कु.डिम्पल ढिल्लन ने अपनी श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि उन वीर शहीद सेनानियों को याद करें। जिन्होंने हमें आजादी दिलाई। उन्होंने स्व.ढिल्लन से जुड़े हुए कई घटनाओं का स्मरण किया। कार्यक्रम को डीआईजी आईटीबीपी करैरा के सुरिन्द्रर खत्री द्वारा भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर जेलर बी.एस.मौर्य के नेतृत्व में जयहिन्द मिशन के तत्वाधान में शहर से एक मशाल रैली निकाली गई। जो स्व.ढिल्लन की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर डीआईजी आईटीबीपी करैरा सुरिन्द्रर खत्री, डीआईजी आईटीबीपी राजीव लोचन शुक्ल, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, डॉ.रघुवीर सिंह गौर, डॉ.पी.के.खरे, डॉ.गोविंद सिंह, मुन्नालाल कुशवाह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को प्रमाण-पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in