the-people-buying-the-groom39s-hides-hid-in-the-warehouse-and-then-apologized-with-folded-hands
the-people-buying-the-groom39s-hides-hid-in-the-warehouse-and-then-apologized-with-folded-hands

दूल्हे का सेहरा खरीद रहे लोगों को गोदाम में छिपा दिया फिर हाथ जोड़कर मांगी माफी

05/05/2021 गुना 5 मई (हि.स.) । शहर के सदर बाजार में बुधवार की दोपहर 2.30 बजे पारस जरनल स्टोर का आधा शटर खुला हुआ था। इस दौरान अंदर 8 लोग दूल्हे का सेहरा और शेरवानी खरीद रहे थे, लेकिन जैसे ही नपा की टीम ने पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की, तो दुकान के मालिक ने खरीदी करने वाले 8 लोगों को गोदाम में छिपा दिया। पुलिस और नपा टीम जब गोदाम में पहुंची तो वह आठ लोग खड़े हुए थे। उसके बाद दुकानदार पर 5 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया। नपा प्रशासन ने कहा कि शहर में हर रोज संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन आप जनता कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकान खोलकर संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। यह बात सुनकर दुकानदार ने हाथ जोडक़र माफी मांगी। साथ ही कहा कि आगे से वह दुकान खोलने की गलती नहीं करेगा। सदर बाजार में पारस जरनल स्टोर के मालिक अनुराग जैन दुकान के भीतर दूल्हा और दुल्हन का सामान बेच रहे थे। सबसे अहम बात तो यह है कि शहर में हर रोज जनता कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी व्यापारी जनता कर्फ्यू का उल्लंघन कर दुकानों को खोल रहे हैं। हालात यह है कि दुकान को सील करने और अर्थदंड लगाने के बाद व्यापारी कर्मचारियों को धमकाते भी नजर आते हैं। बुधवार को ऐसे दो जगह मामले सामने आए हैं। उधर, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने नपा प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं कि जो भी दुकानदार जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करता है, तो उसकी दुकान सील कर मामला दर्ज किया जाए। इंदिरा मार्केट के सामने जुटे 50 लोग,नपा कर्मचारियों से मुंहवाद: नपा प्रशासन की टीम ने बीते रोज इंदिरा मार्केट में किराना व्यापारी की दुकान सील की थी। यहां बुधवार को 50 से अधिक लोग जुटे हुए थे। मदाखलत दस्ता प्रभारी अमित कुमार आर्य उर्फ नीटू ने व्यापारियों से कहा कि आप लोग मार्केट के बाहर इतनी संख्या में क्यों खड़े हैं। आप लोग भीतर जाएं। इस बात पर व्यापारियों ने नपा टीम के साथ मुंहवाद किया। नपा प्रशासन को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी, उसके बाद व्यापारी मार्केट के भीतर बने अपने घर पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in