the-party-which-came-to-clean-the-rudra-yantra-on-the-black-of-pashupatinath-temple-will-serve-for-two-days
the-party-which-came-to-clean-the-rudra-yantra-on-the-black-of-pashupatinath-temple-will-serve-for-two-days

पशुपतिनाथ मंदिर के काले पर रहे रूद्र यंत्र को पालिश करने आया दल, दो दिन तक देंगे सेवा

मंदसौर, 26 फरवरी (हि.स.)। लगभग 4 साल पहले मन्दसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में भोले के मस्तक पर लगा साढ़े 3 किलो वजनी रुद्र यंत्र अब अपनी चमक खो रहा है। इस पर काली परते भी दिखने लगी है। इसके बाद शुक्रवार को रूद्रकाल सेवा समिति के लोग मंदसौर पहुंचे और दल ने रूद्र यंत्र की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया। दल के संदीप कसेरा ने बताया कि उनके रूद्रकाल सेवा समिति में 150 लोग निशुल्क रूप से सेवा देते हैं। पशुपतिनाथ मंदिर में वे पहले भी रूद्रयंत्र को लेकर सेवा दे चुके है। इस बार उनके दल के 15 लोग मंदिर में सेवा दे रहे है जो दो दिनों तक रूद्रयंत्र को चमकाने का कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि 2016 में करीब 800 किलो चांदी खर्च कर भगवान के दरबार मे चांदी के रुद्र यंत्र के साथ ही त्रिशूल और दरवाजे लगाने का काम हुआ था। कोई 1 करोड़ से ज्यादा की राशि इन कामो पर खर्च हुई थी। चांदी के सामान और यंत्र तो लग गए और जवाबदारों ने वाहवाही भी खुद लूटी। लेकिन किसी ने भी इनके रखरखाव पर ध्यान नही दिया। स्थिति यह है कि चांदी बार-बार काली हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in