the-matter-of-payment-of-arrears-of-fifth-pay-commission-was-overshadowed-in-the-session
the-matter-of-payment-of-arrears-of-fifth-pay-commission-was-overshadowed-in-the-session

पांचवें वेतन आयोग के एरियर के भुगतान का मामला अधिवेशन में छाया रहा

रतलाम, 07 फरवरी (हि.स.)। ऑल इंडिया रेलवे अकाउंट स्टाफ एसोसिएशन की दसवीं बीजीएम गत दिवस विशाखापट्टनम रेलवे ऑडिटोरियम में संपन्न हुई! अधिवेशन की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया रेलवे अकाउंट्स स्टाफ एसोसिएशन वेस्टर्न रेलवे के महामंत्री प्रकाश व्यास ने रविवार को बताया कि अधिवेशन में विभिन्न रेलवे के एवं मंडलों के 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया! उन्होंने बताया कि महामंत्री रेजी जॉर्ज ( चेन्नई) ने रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा सभी मुद्दों पर की गई अब तक की कार्रवाई पर प्रकाश डाला तथा पांचवें वेतन आयोग पर की गई संपूर्ण कार्यवाही से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में प्रकरण मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस एवं ला-ओपिनियन के लिए भेजा गया है, जिसके पश्चात प्रकरण अंतिम कार्रवाई संभव है, आपने वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी के 4 साल पूर्ण होने पर जो 5400 ग्रेड पे का लाभ पर बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर उपरोक्त ग्रेड पे प्राप्त हो जाना चाहिए था, लेकिन इस पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लेने पर एसोसिएशन ने दिल्ली में विभिन्न मंत्रालयों से मिलकर प्रकरण पर पुख्ता कार्रवाई की वर्तमान में प्रकरण डीओपीटी के अधीन सिफारिश कर मंजूर किया गया है । उसके पश्चात प्रकरण मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के अनुमोदन के बाद रेलवे बोर्ड पहुंचेगा। आपने अन्य लंबित लेखा विभाग के पद नामों का परिवर्तन, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट के पदोन्नति का प्रतिशत 15प्रतिशत करने, ग्रुप बी गजटेड स्टेटस प्रदान करना, कोविड-19 के दौरान लेखा गर्मियों के निधन होने पर उन्हें भी संपूर्ण इंश्योरेंस प्रदान करना आदि अनेक अन्य मुद्दों पर महामंत्री ने प्रकाश डाला! हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in