The impact of the news of Hindusthan Samachar: Collector instructed for intensive monitoring of water logging
The impact of the news of Hindusthan Samachar: Collector instructed for intensive monitoring of water logging

हिन्दुस्थान समाचार की खबर का असर: कलेक्टर ने जल भराव पर सघन निगरानी के दिए निर्देश

श्रद्धालु घर बैठे भी कर सकेंगे माँ के दिव्य दर्शन, लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था अनूपपुर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। नर्मदा उद्गम से पुष्कर बांध तक जलभराव की स्थिति में नियमित रूप से नजर रखी जाए ताकि आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा सके। क्षेत्र में साफ-सफाई बनाई रखी जाए। स्वच्छता के अभियान में स्थानीय निवासियों को शामिल किया जाय। आगंतुक पर्यटकों को भी क्षेत्र की रमणीयता सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया जाय। यह निर्देश बुधवार को अमरकंटक में पुष्कर बांध में जल भराव की वस्तुस्थिति का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दिये। ज्ञात हे कि 27 दिसम्बर को हिन्दुस्थान समाचार ने पुष्कर बांध पर प्रशासन की अनदेखी पर लिखते हुए ध्यान आकृष्ट कराया था, जिस पर कलेक्टर पुष्कर सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गत मानसून अवधि में पुष्कर बांध में आयी क्षति को दुरुस्त करने के लिए त्वरित मरम्मत करना आवश्यक था। जिससे बांध के गेट खोल दिए गए एवं मरम्मत कार्य किया गया। मरम्मत कार्य नवम्बर माह में पूर्ण हुआ एवं उसके बाद से गेट बंद कर दिए गए। आगामी माहों में उक्त क्षेत्र में पानी का पुन:भराव होगा। एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने बताया कि अमरकंटक माँ नर्मदा उद्गम मंदिर के सौंदर्यिकरण का कार्य भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को घर बैठे माँ नर्मदा के दर्शन उपलब्ध कराने हेतु सीसीटीवी कैमरे के स्थान पर लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। माँ नर्मदा मंदिर परिसर में उच्च गुणवत्ता का इक्स्टीरीअर इमल्शन एवं अंदरूनी दीवारों पर आयल पेंट किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्य मंदिर में वॉटरप्रूफिंग का कार्य भी किया गया। कार्यों में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ परिसर की मजबूती एवं निर्माण कार्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं। लकड़ी की दान पेटियों को स्टेनलेस स्टील की दान पेटी से परिवर्तित किया गया है। माँ नर्मदा उद्गम मंदिर एवं माई की बगिया में आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नए टिकट घर बनाए गए हैं। माँ नर्मदा उद्गम ट्रस्ट से श्रद्धालुओं ने खरीदी 6.4 लाख की प्रसाद सामग्री नवीन टिकट घर के माध्यम से श्रद्धालु सहजता से माँ नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट के माध्यम से स्थानीय स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों का क्रय कर सकते हैं। एसडीएम पुष्पराजगढ़ ने अवगत कराया कि विगत 3 माह में आगंतुक श्रद्धालुओं द्वारा 6.4 लाख कीमत की प्रसाद सामग्री का क्रय किया गया। इनमे 1000 बॉटल नर्मदा उद्गम जल, 1000 पैकेट नारियल लड्डू एवं 4000 पैकेट भोग प्रसाद शामिल है। नारियल लड्डूओं का निर्माण श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए नारियल का उपयोग करके स्थानीय स्वसहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। आगामी माह में माँ नर्मदा उद्गम मंदिर की आय में सकारात्मक वृद्धि का अनुमान है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in