the-graph-of-crimes-is-increasing-in-the-district-incidents-are-happening-continuously
the-graph-of-crimes-is-increasing-in-the-district-incidents-are-happening-continuously

जिले में बढ़ रहा अपराधों का ग्राफ, लगातार हो रहीं वारदातें

27/03/2021 जिले में बढ़ रहा अपराधों का ग्राफ, लगातार हो रहीं वारदातें गुना 27 मार्च (हि.स.) । जिले में अपराधों का ग्राफ एकाएक बढ़ गया है। चोरी, डकैती, लूट के बाद अब दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने की घटना सामने आई है। यह सभी घटनाएं पिछले 4-5 दिनों के अंतराल में घटित हुई है। हालांकि इसमें एक वारदात का पुलिस खुलासा कर आरोपी को पकड़ भी चुकी है। यह वारदात जिले के कुंभराज थानातंर्गत हुई थी। जिसमें दुकान पर रखी गल्ला पेटी लूटी गई थी। शनिवार को महिला के गले से चेन छीनने की वारदात शहर की पॅाश माने जाने वाली चौधरन कॉलोनी में आशीर्वाद अस्पताल के पास हुई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जिसमें बाइक सवार दो बदमाश चेन छीनते देखे जा रहे है। महिला से पुलिस ने शिकायती आवेदन लिया है। फिलहाल बदमाशों की तलाश करने की बात कही जा रही है। दिनदहाड़े हुई थी चोरी की वारदात महिला के गले से चेन जहां सरेराह छीनी गई है तो चोरी की वारदात दिनदहाड़े हुई थी। शहर की रेलवे कॉलोनी में असद जमाली के यहां चोरों ने धावा बोला था। जिस समय वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था। उस समय असद अपनी पत्नी को चिकित्सक को दिखाने ले गए थे। सुबह 11 बजे वह गए थे और करीब1 बजे तक लौट आए थे। इसी दरम्यिान महज 2 घंटे की अवधि में चोर अपनी कारामात दिखा गए थे। इस वारदात में चोर लाखों का माल समेट ले गए थे। रेलवे कॅालोनी में कुछ समय के अंतराल में हुई चोरी की यह दूसरी वारदात थी। न पहले की चोरी का कुछ पता लग पाया है और न इस चोरी के मामले में पुलिस कोई सुराग लगा पाई है। डकैती में भी खाली हाथ है पुलिस शहर के बीचो-बीच जगदीश कॉलोनी में हुई वारदात में हुई डकैती की वारदात में भी पुलिस खाली हाथ बनी हुई है, जबकि वारदात को तीन दिन हो चुके है। यह वारदात इसलिए भी गंभीर है कि जगदीश कॉलोनी बीच शहर में स्थित है और सीसीटीवी कैमरों से घिरी हुई है। फिर भी डकैत इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे गए और कहीं देखे नहीं गए। गौरतलब है कि दिनेश जाट के घर में डकैतों ने पड़ोसी की छत के रास्ते प्रवेश किया था। इसके बाद उन्होने घर के विभिन्न कमरों के ताले तोडक़र वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आलमारियों और लॉकर के ताले तोड़े और नगदी सहित सोने के आभूषण उड़ा लिए। दिनेश जाट के पुत्र शिवी ने इस दौरान डकैतों को पकडऩे की भी कोशिश की, किन्तू वह शिवा पर हमला कर भाग गए। फरियादी वारदात में 50 तौला सोना और 5-7 लाख रुपए नगद जाने की बात कह रहे है तो पुलिस इससे इत्तफाक नहीं रखते हुए कुल 4-5 लाख जाना मान रही है। मंदिर से घर लौट रहीं थीं महिला शहर की चौधरन कॅालोनी में हुई चेन लूट की घटना में महिला वासू पूज्य जिनालय मंदिर में पूजन कर सुबह अपने घर जा रहीं थीं। इसी दौरान यह वारदात हुई। लाली जैन पत्नी स्व. अमरचंद जैन ने बताया कि आशीर्वाद अस्पताल के पास बाईक सवार दो बदमाश उनके पास आए और झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर ले गए। यह वारदात मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें बदमाश बीच रास्ते में बाईक खड़ा कर महिला का इंतजार करते देखे जा रहे है। जैसे ही महिला निकलतीं हैं, वह चेन छीनकर भाग जाते है। लोग दहशत में, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल लगातार हो रहीं वारदातों से लोग दहशत में आ गए है। साथ ही इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरे शहर में लगे होने और पुलिस द्वारा रात्रि गश्त किए जाने का दावा करने के बावजूद वारदातें हो रहीं है, वहीं पुिलस बढ़ती वारदातों से ध्यान हटाने के लिए पुरानी वारदातों में सफलता की कहानियां अखबारों में परोसने में लगी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in