the-gates-of-maa-narmada-temple-opened-after-51-days-in-amarkantak
the-gates-of-maa-narmada-temple-opened-after-51-days-in-amarkantak

अमरकंटक में 51 दिनों बाद खुले मां नर्मदा मंदिर के द्वार

अनूपपुर, 02 जून (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाएं गए लाकडाउन में धार्मिक स्थान भी प्रभवित हुए। इससे पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। जिसे बुधवार को फिर से खोल दिया गया। करीब 51 दिन बाद अब यहां फिर से नर्मदे हर-हर की गूंज सुनाई दी। मंदिर के कपाट अभी केवल पूजा के समय खुला करते थे अब श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए भी खोले जा रहे हैं। शर्तों के साथ 4 को रहेगी छूट नर्मदा दर्शन की छूट नियम शर्तों के साथ दी गई है। इससे श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। पिछले डेढ़ माह से पवित्र नगरी अमरकंटक में सन्नाटा पसरा हुआ था। संक्रमण की दर कम होने से चहल- पहल शुरू हो गई है। नर्मदा उदगम स्थल तथा पर्यावरण के आकर्षण से देश के विभिन्न प्रांतों से लोग हर रोज बड़ी संख्या में आया करते हैं। परंतु कोरोना संक्रमण की वजह से लोग अपने घरों में कैद हो गए। 16 अप्रैल के बाद से अमरकंटक में जनता कर्फ्यू लगाया गया था। अब मां नर्मदा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। मंदिर में दर्शन के लिए सिर्फ चार श्रद्धालुओं को एक समय में प्रवेश दिया जा रहा है। उनके दर्शन उपरांत ही फिर चार दूसरे श्रद्धालुओं को अवसर मिलेंगा। नर्मदा मंदिर प्रांगण के अंदर 22 मंदिर हैं जिस पर भी एक समय में चार श्रद्धालु सामाजिक दूरी बनाकर दर्शन कर सकेंगे। कोविड-19 नियमानुसार मुंह पर मास्क, शारीरिक दूरी, थर्मल स्कैनिंग,सैनिटाजेशन के के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति प्राप्त होगी मंदिर के बाहर वृत आकार गोला बना हुआ है। श्रद्धालु एक -एक कर मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे। नारियल ,प्रसाद, चुनरी सहित अन्य सामग्री ले जाना फिलहाल वर्जित है। मंदिर के द्वार पर ही पूजा सामग्री चढ़ाने व नारियल फोने का आदेश है। गांधी कुंड बंद रहेगा मंदिर के पुजारी किसी भी प्रकार से रक्षा सूत्र बंधन व तिलक नहीं करेंगे। श्रद्धालु धार्मिक ग्रंथ, मूर्ति स्पर्श नहीं करेंगे। किसी भी प्रकार का जल आचमन, प्रसाद, चावल, फल- फूल, बेल पत्री इत्यादि का छिडक़ाव मंदिर में नहीं करेंगे मूर्तियों पर नगद चढ़ाना मना है। चढ़ोत्तरी डिजिटल पेमेंट या दान पेटी में दान कर सकेंगे। आष्टा कढ़ाई प्रसाद हेतु टिकट घर से टिकट लेकर प्रसाद वितरण समय अनुसार शारीरिक दूरियों का पालन करते हुए प्रसाद ले सकेंगे। धार्मिक स्थान में घंटी बजाना रेलिंग स्पर्श करना मना है साथ ही अधिक भीड़ बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। स्नान हेतु गांधी कुंड अभी फिलहाल बंद रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला /राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in