पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में सुरक्षित नहीं हैं जंगल

the-forests-are-not-safe-in-the-buffer-zone-of-panna-tiger-reserve
the-forests-are-not-safe-in-the-buffer-zone-of-panna-tiger-reserve

पन्ना, 13 फरवरी (हि.स.)। पन्ना जिले में लगातार वनों का सफाया हो रहा है। बीटगार्ड से अधिकारी तक अपने कार्यालयों में बंगलों तक सिमट कर रह गये हैं, वहीं बीटगार्ड एवं अधिकारियों की सांठ-गांठ से वन भूमि पर अवैध उत्खनन आम बात हो गई है। उसी प्रकार वनों की अवैध कटाई एवं अवैध अतिक्रमण लगातार जारी है। इसी प्रकार पन्ना के समीप खजुरी कुडार में बफर जोन एरिया में स्थित वन चौकी के पास कई पेड़ों का काटा गया और अमला सुस्त अवस्था में रहा। बता दें कि विगत कई वर्षो से उत्तर वन मंडल के अंतर्गत आने वाले आरामगंज में हर वर्ष सैंकड़ों एकड वन भूमि पर कब्जा होता जा रहा है और मैन रोड तक की वन भूमि को अवैध रूप से भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। हर वर्ष लगभग 50 एकड़ वन एवं राजस्व भूमि पर आरामगंज क्षेत्र में कब्जा किया जाता है और जानकारी के बावजूद प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है। रसूखदार भू माफिया के सामने प्रशासन नतमस्तक नजर आ रहा है। लगातार सागौन के वृक्षों के अवैध कटाई एवं दोपहिया और चार पहिया वाहनों में तस्करी की सूचना मिलने पर रेंजर और बीटगार्ड द्वारा इसे गलत बता कर टाल दिया जाता था, सच्चाई की तह तक जाने के लिए पत्रकारों की टीम द्वारा 12 फरवरी को सुबह लगभग 10 बजे खजरी चैकी के आस-पास के वन क्षेत्र का अवलोकन किया गया, जहां सैंकडों की संख्या में सागौन के ठूंठ देखे गए, कुछ बिल्कुल ताजे हरे ठूंठ भी देखे गए। प्रभारी परिक्षेत्राधिकारी मनोज सिंह बघेल को कॉल करने पर उनके द्वारा हिनौता में होने की बात कह कर बीटगार्ड से संपर्क करने की बात कही गई, बीट गार्ड अनूप ओमरे से संपर्क कर और उन्हें साथ लेकर पत्रकारों ने सागौन के पेड़ों के कटे हुए ठूंठ और मौके पर मौजूद कटी हुइ बुंगी और काफी मात्रा में पेडों की टहनियां भी दिखी, जिस पर बीटगार्ड सफाई देते नजर आए। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पेड़ो की अवैध कटाई एवं वन्य प्राणियों के शिकार के मामले की सूचना या शिकायतों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों का विश्वास उठ चुका है। इस संबंध में पन्ना बफर प्रभारी रेंजर मनोज सिंह बघेल का कहना है कि में अभी किसी जरूरी काम से हिनौता आया हूँ, वापस आने पर देख पाऊंगा अभी बीट गार्ड को बता दीजिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in