भोपाल के गांव-शहरों में कोरोना वॉलेंटियर्स के प्रयास अब दिखने लगे हैं

the-efforts-of-corona-volunteers-in-the-villages-and-cities-of-bhopal-are-now-visible
the-efforts-of-corona-volunteers-in-the-villages-and-cities-of-bhopal-are-now-visible

-कोरोना से मुक्त होते-कई गांव और शहर भोपाल, 21 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलेंटियरों के प्रयास अब दिखने लगे हैं। गांवों एवं शहरों में जन अभियान परिषद के वॉलेंटियरों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जन जागरूकता अभियान में अब जिलेवासी भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, वॉलेंटियरों तथा ग्राम पंचायतों के सहयोग से सेनेटाइजर का छिड़काव घर-घर किया जा रहा है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद में जिला समन्वयक कोकिला चतुर्वेदी ने बताया कि परिषद के कोरोना वॉलेंटियरों द्वारा कोरोना बचाव के लिये विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। विकासखंड बैरसिया और फंदा विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों में संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें बार-बार साबुन से हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाये रखने, हमेशा मास्क लगाये रखने के साथ घर में साफ-सफाई, ताजा भोजन करने, तरल पदार्थों का उपयोग करने, भीड़-भाड़ में नहीं जाने, घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वॉलेंटियर योजना में जिले में लगभग तीन हजार से ज्यादा कोरोना वॉलेंटियर्स जन-जागरूकता अभियान से जुड़ चुके हैं। कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिये स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद, समाज सेवी संस्थाओं और महिला स्व-सहायता समूहों के वॉलेंटियर्स द्वारा प्रचार-प्रसार की विभिन्न प्रभावी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसके साकार परिणाम अब गाँव-गाँव में दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता तो आई ही है, साथ ही वे अब अपने गाँव को कोरोना से बचाने के लिये स्व-प्रेरणा से जनता कर्फ्यू लगाकर गाँव को लॉक भी कर रहे हैं। साथ ही गांव और शहरों में एक ओर कोरोना वॉलेंटियर्स जागरूकता के साथ-साथ आमलोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे है और उन्हें टीकाकरण केन्द्रों तक लाने-ले जाने के लिए युवा वॉलेंटियर्स अपना सहयोग दे रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना की रफ्तार कम करने में ये युवा वॉलेंटियर्स अपना अतुल्यनीय सहयोग दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in