जिला पंचायत सीईओ का वाहन रोककर कहा- जनता कर्फ्यू है, कहां जा रहे हो?
30/04/2021 गुना 30 अप्रैल (हि.स.) । राघौगढ़ के नारायण पुरा की सीमा पर जब जिला पंचायत सीईओ का वाहन पहुंचा तो ग्रामीणों ने रोक दिया। साथ ही गाड़ी में बैठे सीईओ से बोले आपको मालूम नहीं है कि कोरोना महामारी का प्रकोप है। आप हमारे गांव में क्यों आ रहे हैं। जिला पंचायत सीईओ निलेश पारिख वाहन से उतरे और उन्होंने ग्रामीणों की पीठ थपथपाई। साथ ही कहा कि आपकी इस मुस्तैदी से कोरोना से गांव का हर आदमी जंग जीत जाएगा, उसके बाद उन्होंने अपना परिचय देकर कहा कि वह सीईओ हैं, गांव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के के लिए आए हैं। ग्रामीणों ने उसके बाद उन्हें गांव की सीमा में प्रवेश करने दिया। जिला पंचायत सीईओ निलेश परिख ने शुक्रवार को राघौगढ़ जनपद की नारायणपुरा, सोंजना, सूजाखेड़ी, सागर, रामनगर, जंजाली उकावद सहित अन्य ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आया कि ग्रामीण जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन कर रहे हैं। गांव को कोई भी व्यक्ति बाजार और दूसरे क्षेत्रों में नहीं जा रहा है। उधर, क्वारंटाइन सेंटरों का भी जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश जारी किए। साथ ही कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी मॉनीटरिंग की। जिला पंचायत सीईओ जब उकावद और सागर गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनसे कहा कि इन ग्रामों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, जिसकी वजह से गांव में कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सीईओ ने मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को फोन कर शनिवार से किल कोरोना अभियान चलाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वें किया जाए, जिससे घर में सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों को दवाओं की किट देकर ऑक्सीमीटर से चेकअप किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक