The district administration handed over the pledged vehicles at a higher rate to the owners by freeing them from the money mafia.
The district administration handed over the pledged vehicles at a higher rate to the owners by freeing them from the money mafia.

अधिक दर पर गिरवी रखे वाहनों को जिला प्रशासन ने सूदखोर माफिया से मुक्त कराकर मालिकों को सौंपा

भोपाल, 03 जनवरी (हि.स.)। एंटी माफिया अभियान के तहत सूदखोरों के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस देवास द्वारा कार्यवाही कर जप्त की गई 25 मोटर साइकिल, एक चार पहिया वाहन, मकानों एवं अन्य संपत्ति न्यायालय के आदेश के बाद वाहन स्वामियों को सुपुर्द कर दिये गये हैं। देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने रविवार को बताया कि बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में सभी प्रकार के माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत भू-माफिया, रेत माफिया, नशा मुक्ति, सूदखोर, मिलावटखोर एवं महिला संबंधी अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस विभाग की टीम गठित की गई। सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही कर अपराध धारा 384, 506, 34 भावदि एवं 3/4 म.प्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपित सुरेश पुत्र नन्नूलाल एवं कपिल पुत्र नन्नूलाल रैकवार निवासी जय भारत नगर भैरूगढ़ देवास को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपितों के घर पर रखे हुए वाहन जब्त किये गये। आरोपितों द्वारा लोगों को ऊँचे ब्याज दर पर रकम दी जाती थी और मूल से कई गुना ज्यादा ब्याज दर वसूल कर डरा धमकाकर लोगों से पैसे, मोटर साइकिल व अन्य वाहन अपने कब्जे में ले लेते थे। सूदखोर माफिया के विरूद्ध की गई कार्यवाही में 25 मोटर साइकिल, एक चार पहिया वाहन, मकानों एवं अन्य संपत्ति जब्त की गई, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये अनुमानित है। पुलिस द्वारा सभी वाहन स्वामियों को न्यायालय के आदेश के पालन में सुपर्दुगी पर वापस किए गये हैं। आरोपितों के पास गिरवी रखी अन्य चल-अचल संपत्ति की भी जानकारी लेकर मुक्त कराने की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in